Top News

खोदावंदपुर प्रखंड अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र मिशन इन्द्रधनुष के साथ गर्भवती महिलाओं एवं अन्य लोगों का एचआईवी जांच किया गया।

रिपोर्टर अभिषेक ठाकुर 
खोदावंदपुर बेगुसराय।
एड्स एक गंभीर बीमारी है जो किसी को भी अपनी चपेट में ले सकती है। हालांकि आज भी लोगों में इसे लेकर जागरूकता की कमी है जो इसके खतरे को काफी बढ़ा देता है। ऐसे में इस जानलेवा बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाने के मकसद से हर साल 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है.इस क्रम में जानकारी देते हुए प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार ने बताया कि प्रत्येक, विश्व एड्स दिवस एक विशिष्ट विषय पर केंद्रित होता है, जो इस वर्ष लेट कम्युनिटीज लीड है। क्योंकि परिवर्तन एक क्षण पर नहीं बल्कि एक आंदोलन पर निर्भर करता है, "समुदायों को नेतृत्व करने दें" के संदेश के साथ, खोदावंदपुर प्रखंड अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 54 पर सघन मिशन इन्द्रधनुष के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं एवं अन्य लोगों का एचआईवी जांच किया गया. इसके अतिरिक्त मलमल्ला स्वास्थ्य उप केंद्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी आये लाभार्थियों का एचआईवी जांच किया गया. आज शिविर में कुल 62 लोगों का HIV जाँच किया गया सभी का रिपोर्ट नेगटिव पाया गया.डॉ दिलीप कुमार ने एचआईवी एड्स क्या है।
एड्स रोग फैलने के कारण और बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इन्होंने बताया कि असुरक्षित यौन संपर्क से किसी एचआईवी ग्रसित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले दूसरे स्वस्थ्य व्यक्ति को एचआईवी वायरस फैलने का खतरा होता हैं।इन्होंने बताया कि संस्थान में गर्भवती महिलाओं, टीबी के रोगियों एवं जन सामान्य को नि:शुल्क परामर्श एवं जांच सेवा उपलब्ध कराई जाती है।जाँच टीम में ए एन एम उषा कुमारी, सी एच ओ प्रवीण कुमार, जी एन एम भिकमचन्द एवं लैब टेक्नीशियन केशव कुमार उपस्थित रहे.

Post a Comment

Previous Post Next Post