Top News

मिशन इंद्रधनुष 5.0 के तृतीय चक्र का विधिवत उद्घाटन संयुक्त तत्वाधान में फीता काटकर किया गया।

रिपोर्टर अभिषेक ठाकुर 
खोदावंदपुर बेगुसराय।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदाबंदपुर में नियमित टीकाकरण से वंचित गर्भवती महिला और बच्चों को आच्छादित करने के लिए मिशन इंद्रधनुष 5.0 के तृतीय चक्र का विधिवत उद्घाटन बारा पंचायत के तेतराही केंद्र संख्या 18 पर प्रखंड विकास पदाधिकारी नवनीत नमन एवं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार के संयुक्त तत्वाधान में फीता काटकर किया गया।प्रखंड विकास पदाधिकारी नवनीत नमन ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती माताओं में होने वाली गंभीर बीमारी है को रोकना है ताकि शिशु मृत्यु दर व मातृ मृत्यु दर में कमी लाई जा सके। वहीं बच्चों को डिजिटल वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र भी दिया गया।जानकारी देते हुए डॉक्टर दिलीप कुमार ने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 27 नवंबर से 2 दिसंबर तक चलेगा।
जिसमें जन्म से 5 वर्ष के बच्चों और टीडी के खुराक से वंचित गर्भवती महिलाओं को शत-प्रतिशत टीकाकरण से आच्छादित करना है। इसके साथ ही अभियान के तहत खसरा-रुबेला और पीसीवी, एफआईपीवी के तृतीय खुराक के आच्छादन के सुदृढ़ीकरण पर विशेष ध्यान देना है।इसी क्रम में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार ने बताया प्रखंड अंतर्गत बच्चे एवं गर्भवती माताओं का हेड अकाउंट सर्वे कार्य पूर्व में पूरा कर लिया गया, जिसमें जन्म से 2 वर्ष के 280 बच्चे, 2 वर्ष से 5 वर्ष तक के 73 बच्चे और 29 गर्भवती माताओं को 48 टीकाकरण सत्र के माध्यम से टीका कृत किया जाएगा।ए एन एम शांति कुमारी और रिंकू कुमारी के द्वारा तेतराही में सत्र स्थल पर आए आए सभी लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया।मौके पर प्रखंड लेखपाल प्रबंधक अशोक कुमार, बीसीएम वकील मोची, महिला पर्यवेक्षक का उषा कुमारी और यूनिसेफ़ से रंजीत कुमार एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे.
बेगुसराय के खोदावंदपुर से अभिषेक ठाकुर को रिपोर्ट।

Post a Comment

Previous Post Next Post