खोदावंदपुर/बेगूसराय।
मंगलवार की देर शाम बेगूसराय- रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर मेघौल भामरा के समीप हुए सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध महिला की इलाज में बेगूसराय ले जाने के क्रम में रास्ते में ही मौत हो गयी. महिला की मौत की खबर सुनते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया. इसी घटना में बाइक सवार गंभीर रुप से जख्मी हो गया. घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी और अफरातफरी का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों ने सड़क दुर्घटना में जख्मी वृद्ध महिला एवं बाइक सवार युवक को इलाज के लिए अलग अलग अस्पताल में भर्ती करवाया.
मृत वृद्ध महिला की पहचान मेघौल पंचायत के वार्ड नौ निवासी स्वर्गीय दयानंद दास की 65 वर्षीया पत्नी फुलसरी देवी के रुप में की गयी, जबकि इसी घटना में जख्मी बाइक चालक चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी संजीत साह के पुत्र आदर्श कुमार के रूप में की गयी. घटना के संदर्भ में स्थानीय लोगों ने बताया कि जख्मी वृद्ध महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर में भर्ती करवाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखकर उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया.
जहां इलाज के लिये बेगूसराय ले जाने के क्रम में जख्मी महिला ने रास्ते में ही अपना दम तोड़ दी. जबकि जख्मी बाइक सवार युवक का इलाज स्थानीय नीजी क्लिनिक में चल रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सवार युवक खोदावन्दपुर बाजार से किराना दुकान का सामग्री लेकर वापस अपने घर लौट रहे थे, तभी घटनास्थल के समीप पशुचारा लेकर सड़क पार कर रही वृद्ध महिला बाइक की चपेट में आ गयी, जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गयी है.
तथा दुर्घटनाग्रस्त बाइक बीआर09एसी 0205 पल्सर बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं वृद्ध महिला की मौत से उसके परिजनों का रो रोकर बुराहाल है. मृत महिला को दो पुत्र हैं, जिनमें जेष्ठ पुत्र मनोज दास व कनिष्ठ पुत्र विनोद दास शामिल हैं, जो अपने मां की मौत से दहाड़ मारकर रो रहे थे.
Post a Comment