Top News

मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के तृतीय चक्र को सफल बनाने को लेकर टास्क फोर्स की बैठक आयोजित किया गया......बीडीओ

रिपोटर अभिषेक ठाकुर 
खोदावंदपुर, बेगुसराय।
खोदावंदपुर प्रखंड में आगामी मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के तृतीय चक्र को सफल बनाने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में अधिकारियों व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ गुरुवार को टास्क फोर्स की बैठक आयोजित किया गया।जानकारी देते हुए पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार ने बताया कि आगामी 27 नवंबर से 2 दिसंबर तक चलने वाले मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अधिकारियों एवं स्वास्थ्य कर्मी के साथ बैठक आयोजित कर रणनीति तैयार किया गया. वहीं उन्होंने कहा लक्षित कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित नहीं रहे, इसको लेकर उक्त लोगों को जागरूक हो कर कार्य करने का निर्णय लिया गया है.
उक्त अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी नवनीत नमन ने बताया कि पूरे ब्लॉक में टीकाकरण से वंचित और छुटे हुए 0 से 05 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का हेड काउंट सर्वे के अनुसार माइक्रोप्लान बनाकर उन्हें टीकाकृत किया जाना है। जिसके लिए रणनीति तैयार की गई एवँ सभी सहयोगी विभाग को आवश्यक सहयोग हेतु अपील किया गया.
बैठक में स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार, बीसीएम वकील मोची, यूनिसेफ से रंजीत कुमार एवं डब्लू एच ओ से अंबर कुमार उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post