Top News

खोदावंदपुर के ट्रक चालक की हुई दर्दनाक मौत,हरियाणा से शव गांव पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम।

रिपोर्टर अभिषेक ठाकुर 
खोदावंदपुर/बेगूसराय।
हरियाणा के पानीपत में शनिवार की बीती रात हुए सड़क दुर्घटना में खोदावंदपुर के ट्रक चालक की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक दौलतपुर पंचायत के चलकी गांव स्थित वार्ड 9 निवासी राम विलास पंडित का 33 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र कुमार पंडित है. इस हादसे की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. सोमवार की शाम एम्बुलेंस से मृतक का शव हरियाणा से चलकी गांव पहुंचते ही उसके परिजनों में चीख पुकार मच गया. 
मृतक की मां मीरा देवी, पत्नी ममता देवी, पुत्र आशीष कुमार, अभिषेक कुमार, अभिमन्यु कुमार का रो रोकर बुराहाल है. मृतक चार भाई था, जिसमें बाबू लाल पंडित, सत्य नारायण पंडित एवं उपेंद्र पंडित शामिल है. इसके अलावे मृतक को पांच बहनें भी हैं, जिसमें सुनीता देवी, कविता देवी, बसंती देवी, सरलाही देवी, सविता देवी शामिल हैं. परिजनों ने बताया कि हरियाणा के पानीपत सेक्टर नं. 29 में 18 नवम्बर की देर रात हुई सड़क दुर्घटना में सुरेंद्र पंडित की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. 
स्थानीय पुलिस द्वारा शव को गाड़ी से बाहर निकाला गया. सोमवार की देर शाम बाड़ा गांव स्थित बूढ़ीगंडक नदी के शमशान घाट में मृतक के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण करते हुए बिहार ड्राइवर महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रकिशोर राय, संगठन के जिलाध्यक्ष मंजय राय, कोषाध्यक्ष देव कुमार, उपाध्यक्ष श्रवण कुमार, जिला सचिव अमित कुमार यादव, प्रखंड अध्यक्ष धर्मवीर कुमार, कोषाध्यक्ष श्याम पुकार चौधरी, उपाध्यक्ष राम ऋषि शर्मा, प्रखंड सचिव संजीत कुमार यादव आदि ने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा राशि देने की मांग हरियाणा सरकार से की है.
बेगूसराय के खोदावन्दपुर से अभिषेक ठाकुर की रिपोर्ट:-

Post a Comment

Previous Post Next Post