Top News

भाई भाई का दुश्मन बन बैठा भाभी के द्वारा प्रताड़ित छोटे भाई और उसका पूरा परिवार.......

रिपोयर:-अभिषेक ठाकुर 
खोदावंदपुर/बेगूसराय।
 खोदावंदपुर प्रखंड अंतर्गत नारायणपुर निवासी वार्ड 07 पिता मेहंद्रा साह के पुत्र छोटू साह उम्र 32 वर्ष,पुत्र बधू मालती देवी उम्र 28वर्ष, पोता सूरज कुमार उम्र 10 वर्ष कुछ दिनों पहले से भाई के बीच चल रहा विवाद में रामबाबू साह उम्र 36 वर्ष पत्नी भवानी देवी उम्र 32 वर्ष के द्वारा छोटू साह और उसके परिवार को कुछ ना कुछ व्यक्तिगत सोची समझी साजिश के तहत फसाने कि हर बक्त प्रयास भवानी देवी के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है.छोटू साह पर भवानी देवी के द्वारा कई बार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई वो भी रास्ते को लेकर आज तो हद हो गया रामबाबू और उसकी पत्नी भवानी देवी ,छोटे साहू के पुरे परिवार को बुरी तरह से मार पीट किया .बताते चले की जिसमे एक छोटा लड़का सूरज कुमार 10 वर्ष का है उसे बुरी तरह से भवानी देवी के द्वारा पीटा गया जिसके कारण उसका सर फट गया और वो बुरी तरह घायल हो गया.सीएचसी में इलाज करवाने के बाद थाना में प्राथमिकी दर्ज करने गई लेकिन उसका प्राथमिकी दर्ज नहीं किया गया. अब तक छोटू साह के परिजनों का कहना है .कि हमारे साथ कभी भी कोई हादसा भवानी देवी के द्वारा किया जा सकता है .हमारी रक्षा अगर पुलिस प्रशासन नहीं करेगी तो कौन करेगा. ग्राम कचहरी के सरपंच एवं मुखिया किसी की बातों को भवानी देवी मानने को तैयार नहीं है।

Post a Comment

Previous Post Next Post