Top News

मेघौल गांव के इन्दू हत्याकांड के आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर, न्यायाधीश ने भेजा न्यायिक अभिरक्षा में........


खोदावंदपुर बेगूसराय। खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के मेघौल गांव निवासी स्वर्गीय दिनेश झा के पुत्र विष्णु शंकर झा ने अपनी पत्नी की हत्या के आरोपी  मंगलवार को अपर मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी मंझौल में आत्मसमर्पण कर कोर्ट में जमानत के लिए आग्रह किया. कोर्ट ने जमानत आवेदन खारिज करते हुए आरोपी विष्णु शंकर झा को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया .इसकी जानकारी खोदावंदपुर थानाध्यक्ष सुदीन राम ने दी. बताते चले की गत वर्ष नवंबर माह में आरोपी विष्णु शंकर झा की विवाहित पत्नी 35 वर्षीय इंदु देवी ने पारिवारिक प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या की. इस मामले में इंदु देवी के मायके वालों ने विष्णु शंकर झा व उनकी द्वितीय पत्नी, मां, भगनी एवं दूसरी पत्नी के दो भाई एवं भांजा कुणाल झा के विरुद्ध हत्या का नामजद प्राथमिक दर्ज कराया था. अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने विष्णु शंकर झा व दूसरी पत्नी को प्रताड़ना का दोषी बताते हुए गिरफ्तारी का आदेश जारी किया था. पुलिसिया दबिश के कारण मंगलवार को विष्णु शंकर झा ने कोर्ट में आत्म समर्पण कर दिया. इस मामले में उनकी दूसरी पत्नी पूर्व से जमानत पर है.
बेगुसराय के खोदावंदपुर से अभिषेक ठाकुर की रिर्पोट:

Post a Comment

Previous Post Next Post