खोदावंदपुर बेगूसराय। सोमवार की शाम मेघौल से कुंभी गांव जाने वाले मुखपथ पर एम आर डी कॉलेज के समीप बेलगाम मैजिक वाहन व बाइक की टक्कर में पिता और दो पुत्र जख्मी हो गए .जख्मी की पहचान मेघौल पंचायत के वार्ड 7 निवासी 45 वर्षीय संतोष सिंह एवं उनके दो पुत्र 14 वर्षीय सुंदरम कुमार एवं 12 वर्ष आशीष कुमार के रूप में की गई स्थानीय लोगों ने सभी जख्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर पहुंचा .
जहां डॉक्टर शिवानी कुमारी ने इस गंभीर हालत में भी जख्मी को छूने से भी इनकार किया वही एएनएम प्रमिला कुमारी जीएनएम कंचन कुमारी ने मेघौल निवासी संतोष सिंह का इलाज किया हालत गंभीर होने के कारण बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि संतोष सिंह अपने दोनों पुत्र के साथ बाइक से रामपुर हसनपुर की ओर जा रहे थे .
इस बीच विपरीत दिशा की ओर से आ रहे बेलगाम मैजिक वाहन ने बाइक में ठोकर मार दिया. जिससे बाइक पर तीन सवार बुरी तरह से जख्मी हो गए घटना की जानकारी पाकर खोदावंदपुर पुलिस ने मैजिक वाहन एवं बाइक को अपने कब्जे में ले लिया।
बेगूसराय के खोदावंदपुर से अभिषेक ठाकुर की रिर्पोट:
Post a Comment