खोदावंदपुर/बेगूसराय
सोमवार की शाम मिर्जापुर चौक के समीप बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर अनियंत्रित पिकप ने दो बहनों को मारी ठोकर दोनों बहन गंभीर रुप से जख्मी हो गया. घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गयी और कुछ देर तक अफरातफरी का माहौल बन गया.जख्मी दोनो बहन की पहचान मिर्जापुर निवासी मनोज दास के पुत्री स्मिता कुमारी उम्र 14 वर्ष ,वही दूसरी पुत्री सोनाक्षी सोनी उम्र 9 वर्ष के रुप में बताया गया.जबकि पिकप ठोकर मार कर घटना स्थल से भाग रहा था.
वही खोदावंदपुर पुलिस पिकप को खदेड़ कर बड़ा पैठिया गाछी के समीप पकड़ा.प्रत्यक्षदर्शी से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया की पिकप बेगुसराय की ओर से रोसरा जा रही थी.उसी क्रम में मिर्जापुर चौक के समीप कोचिंग से घर लौट रही दो बहनों को ठोकर मारा.ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर में इलाज के लिए लाया गया जहा चिकित्साको के द्वारा इलाज किया गया. जहा दोनो बहनों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रैफर कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने पिकप को अपने कब्जे में ले लिया वहीं घटना की सूचना मिलते ही दाल बल के साथ अंजली भारद्वाज ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गयी।
बेगुसराय के खोदावंदपुर से अभिषेक ठाकुर की रिर्पोट:
बेगुसराय के खोदावंदपुर से अभिषेक ठाकुर की रिर्पोट:
Post a Comment