Top News

*रामपुर पुल सड़क का होगा जीर्णोद्धार ,ग्रामीणों और जनप्रतिनिधि ने कई बार उठाया था आवाज*

रिपोर्टर अभिषेक ठाकुर 
चेरियाबरियारपुर, बेगुसराय ।
स्थानीय विधायक राजवंशी महतो ने एस एच 55 रामपुर चौक से शिव पार्वती मंदिर रामपुर पुल तक मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 214.130 लाख की लागत से बनने बनने वाली 1.600 किलोमीटर लम्बी सड़क का लोकार्पण सोमवार को फीता काटकर व नारियल फोड़कर किया । बताते चले कि उक्त सड़क की जर्जर स्थिति को लेकर बीटी न्यूज बिहार ने कई बार आवाज उठाया था ।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने 14 जून 2023 को उक्त योजना का शिलान्यास ऑनलाइन माध्यम से किया था। इस सड़क के शिलान्यास होने के बाद गोपालपुर पंचायत सहित सड़क से होकर गुजरने वाले यात्रियों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है कि वर्षो बाद उनके सपना साकार होने वाले हैं।मौके पर विधायक श्री महतो ने कहा कि यह सड़क वर्षों से टुटा हुआ था मेरे विधायक बनने के बाद लोगों को आशा थी कि यह सड़क बनेगा मैंने प्रयास किया एवं अब इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है इसका लाभ इस सड़क से होकर गुजरने वाले स्थानीय लोगों के साथ-साथ समस्तीपुर दरभंगा के लोगों को भी मिलेगा । 
पुल के दूसरे छोर के सड़क के बारे में उन्होंने बताया कि इसके लिए विभागीय स्तर से एस्टीमेट बनाकर भेजा हुआ है लेकिन विभूतिपुर सीओ के लापरवाही के कारण उसमें देर हो रहा है यदि उनके द्वारा जमीन की नापी करवाकर स्थिति स्पष्ट कर दी जाती तो एक ही साथ उसका भी निर्माण हो जाता लेकिन उम्मीद है कि बहुत ही जल्द समस्या का निराकरण कर पुल के दूसरे छोर के तरफ भी सड़क बन जायेगा एवं एस एच 55 रामपुर चौक से शिव पार्वती मंदिर रामपुर घाट होते हुए कर्रख मुख्य पथ तक एवं सकरौली पेठिया गाछी से जमुना बोर तक पथ का जीर्णोद्धार हो जायेगा।
मौके पर कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग एस के प्रवीण, सरकरबासा पंचायत के मुखिया सह प्रखंड राजद अध्यक्ष सुरेंद्र राम, गोपालपुर पंचायत के मुखिया आलोक ललन भारती, सरपंच शिव बालक सहनी, खोदावन्दपुर प्रखंड अध्यक्ष जियाउर रहमान उर्फ सैफी, विधायक प्रतिनिधि विजय सिंह कुशवाहा, राजद नेता प्रो संजय सुमन, कुमारी सावित्री देवी, शशिकांत मेहता , सरस्वती देवी, रामौतार महतो, रमेश यादव, पूर्व मुखिया गंगा राम, जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार, मनोज कुमार सिंह, उमेश साह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post