रिपोटर:- अभिषेक ठाकुर
छौराही बेगुसराय।
छौड़ाही ओपी क्षेत्र के अमारी चमरखला के पास भारत फाइनेंस कर्मी से मंगलवार को दिन दहाड़े लगभग 2 बजे पिस्टल के बल पर रुपया से भरा बैग छीनकर फरार हो गया। फाइनेंस कर्मी अमरजीत कुमार यादव ने बताया कि एजनी, परोरा,शेखा टोल, एकंबा से कलेक्शन लेकर जमा करने के लिये रोसरा कार्यालय जा रहे थे। तभी स्प्लेंडर बाइक पर दो युवक पीछे से आवाज लगाया गाड़ी ठीक से नहीं चलाते हैं। तभी हमने पीछे की ओर देखा और आगे में बाइक खड़ा करके बाइक में पैर मार कर मुझे सड़क पर गिरा दिया और साथ मे बैग में रखा 1 लाख 37 हजार रुपया छीनकर पिस्तौल लहराते हुए चोफेर चौक के तरफ भाग गया। इतने ही देर में बगल में खेतो के काम कर रही महिला ने मारपीट करते देख हल्ला किया जब तक ग्रामीण इकट्ठा हुए तब तक रुपया का बैग लेकर फरार हो गया। मौके पर छौड़ाही पुलिस पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई है।
बेगुसराय के खोदावंदपुर से अभिषेक ठाकुर की रिर्पोट:
छौराही बेगुसराय।
छौड़ाही ओपी क्षेत्र के अमारी चमरखला के पास भारत फाइनेंस कर्मी से मंगलवार को दिन दहाड़े लगभग 2 बजे पिस्टल के बल पर रुपया से भरा बैग छीनकर फरार हो गया। फाइनेंस कर्मी अमरजीत कुमार यादव ने बताया कि एजनी, परोरा,शेखा टोल, एकंबा से कलेक्शन लेकर जमा करने के लिये रोसरा कार्यालय जा रहे थे। तभी स्प्लेंडर बाइक पर दो युवक पीछे से आवाज लगाया गाड़ी ठीक से नहीं चलाते हैं। तभी हमने पीछे की ओर देखा और आगे में बाइक खड़ा करके बाइक में पैर मार कर मुझे सड़क पर गिरा दिया और साथ मे बैग में रखा 1 लाख 37 हजार रुपया छीनकर पिस्तौल लहराते हुए चोफेर चौक के तरफ भाग गया। इतने ही देर में बगल में खेतो के काम कर रही महिला ने मारपीट करते देख हल्ला किया जब तक ग्रामीण इकट्ठा हुए तब तक रुपया का बैग लेकर फरार हो गया। मौके पर छौड़ाही पुलिस पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई है।
बेगुसराय के खोदावंदपुर से अभिषेक ठाकुर की रिर्पोट:
Post a Comment