Top News

सड़क में ब्रेकर को लेकर वाइक दुर्घटना में युवक जख्मी

रिपोर्टर:- अभिषेक ठाकुर 
 खोदावंदपुर बेगुसराय ।
चलकी मशुराज ग्रामीण पथ पर वाइक से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया । जख्मी युवक समस्तीपुर जिला अंतर्गत विभूतिपुर थाना क्षेत्र के विभूतिपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड 13 निवासी राजेन्द्र राम का 19 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार है । स्थानीय लोगों ने तत्क्षण जख्मी युवक को इलाज के लिए एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया । जहां स्थिति गंभीर देख निजी क्लिनिक संचालक ने उनलोगों को अन्यत्र लेकर जाने को कहा । इसी बीज कुछ बुद्धिजीवी युवकों ने जख्मी युवक को ऑटो में लेकर खोदावंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर चला । तभी सूचना पाकड़ खोदावंदपुर सीएचसी से एम्बुलेंस भी पहुंच गया । फिर एम्बुलेंस में लेकर उसे खोदावंदपुर अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां स्वास्थ्य कर्मियों की सहायता से चिकित्सक मनीष कुमार ने प्राथिमिक चिकित्सा उपरांत गंभीर रुप से जख्मी युवक को बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया । प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया युवक वाइक से चलकी मशुराज ग्रामीण पथ पर जा रहा था ।तभी घटना स्थल के समीप सड़क पर ब्रेकर होने की वजह से उसने वाइक पर से संतुलन के  खो दिया । जिस कारणवश वाइक से गिरकर वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया ।
बेगुसराय के खोदावंदपुर से अभिषेक ठाकुर की रिर्पोट:

Post a Comment

Previous Post Next Post