Top News

सड़क हादसे में पूर्व प्रमुख मिथिलेश मिश्रा हुए जख्मी।

रिपोर्टर :- अभिषेक ठाकुर 
खोदाबंदपुर बेगूसराय:जिला के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को सड़क हादसे में पूर्व प्रमुख मिथिलेश मिश्रा सहित दर्जनों लोग जख्मी हो गए .स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद मिथिलेश मिश्रा और चार लोगों को बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया गया. खोदावंदपुर प्रखंड के पूर्व प्रमुख बिदुलिया निवासी मिथिलेश कुमार मिश्रा गंभीर रूप से जख्मी  मिश्रा ने बताया कि वो अपनी बाइक से मित्र के साथ जिनका नाम योगेंद्र महतो है. उनके साथ शाखमोहन जा रहे थे. तभी सामने से आ रहे एक बाइक ने ठोकर मार दिया जिससे दुर्घटना के शिकार हो गए। वही डॉक्टर शिवानी के द्वारा जख्मी मिश्रा का बेहतर इलाज किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post