Top News

मिशन परिवार कल्याण विकास पखवाड़ा का कार्यक्रम सीएचसी में आयोजित किया गया ।

रिपोटर :- अभिषेक ठाकुर
खोदावंदपुर बेगुसराय।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर में परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत मिशन परिवार विकास पखवाड़ा 11 से 25 सितम्बर तक मनाया जा रहा है. इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदाबांदपुर में प्रखंड विकास पदाधिकारी नवनीत नमन, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर शिवानी ने फीता काटकर मेला का शुभारंभ किया. इस अवसर पर सी एच सी में पूरा दिन मेला जैसा माहौल बना रहा.मौके पे डॉ दिलीप कुमार ने बताया पखवाड़े में जनसमुदाय में परिवार नियोजन के स्थायी व अस्थायी साधनों के संबंध में परिवार नियोजन परामर्श कार्यकर्ता भूषण कुमार, आशा के द्वारा योग्य लक्ष्य दंपती को प्रेरित कर परिवार नियोजन में विशेष स्थाई साधन जैसे नसबंदी के लिए प्रेरित कर परिवार कल्याण के साधन उपलब्ध कराए जाएंगे।
अभियान की सफलता को लेकर अलग-अलग स्तरों पर कई कार्यक्रम आयोजित किये जाने हैं।इसी क्रम में सोमवार को परिवार नियोजन मेला का आयोजन अस्पताल परिसर में किया गया है। परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत मिशन परिवार विकास पखवाड़ा 11 से 25 सितम्बर तक मनाया जा रहा है. इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदाबांदपुर में प्रखंड विकास पदाधिकारी नवनीत नमन, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर शिवानी ने फीता काटकर मेला का शुभारंभ किया. इस अवसर पर सी एच सी में पूरा दिन मेला लगा रहा.अभियान की सफलता को लेकर अलग-अलग स्तरों पर कई कार्यक्रम आयोजित किये जाने हैं। इसी क्रम में सोमवार को परिवार नियोजन मेला का आयोजन अस्पताल परिसर में किया गया है। आयोजित मेले में अलग-अलग स्टॉल लगाकर आने वाले सभी लोगों को परिवार नियोजन के महत्व, आवश्यकता और अपनाने से होने वाले फायदे की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही लोगों के बीच वितरण के लिए मेले में परिवार नियोजन के साधन जैसे अंतरा, छाया, निरोध, कॉपर-टी, माला एन के साथ ही निक्षय किट की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है। ताकि अस्थाई साधन को अपनाने वाले योग्य लाभार्थियों को सुविधाजनक तरीके से सुविधा उपलब्ध कराई जा सके.
इसी मौके पेस्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार ने बताया कि इस दौरान योग्य दंम्पत्तियों एवं उनके परिवार वालों को परिवार नियोजन की सुविधा अपनाने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही इस साधन को अपनाने से होने वाले फायदे, सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई तमाम सुविधाओं की भी जानकारी दी गई। ताकि योग्य महिलाएं इस साधन को अपनाने के लिए बेहिचक आगे आ सकें । वहीं, उन्होंने कहा, छोटा और खुशहाल परिवार के लिए परिवार नियोजन को अपनाना बेहद जरूरी है। क्योंकि, जब आपका परिवार छोटा होगा तभी आपके पूरे परिवार की उचित परवरिश होगी और आप अपने बच्चे को उचित शिक्षा देने में सक्षम रहेंगे। जानकारी देते चले कि सीएचसी में अभी तक 15 महिलाओं का बंध्याकरण, तीन लाभार्थियों को अंतराका पहला डोज, एवं तीन महिलाओं को प्रसव पश्चात कॉपर टी  लगाया गया.मौके पर जी एन एम सुनील कुमार, अनिल कुमार ए एन एम प्रमिला कुमारी, बी एम इ ओ ब्रजेश कुमार उपस्थित रहे.
बेगुसराय के खोदावंदपुर से अभिषेक ठाकुर की रिर्पोट:

Post a Comment

Previous Post Next Post