Top News

भाजपा के खिलाफ पोल खोल हल्ला बोल कैंडल मार्च कार्यक्रम का किया आयोजन।

रिपोर्टर:अभिषेक ठाकुर 
राज्य पार्टी के दिशा निर्देश पर खोदावन्दपुर प्रखंड जनता दल यूनाइटेड ने भाजदयू कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्च भाजपा के खिलाफ लगाए नारे भाजपा के खिलाफ पोल खोल हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत सिवान चौक से खोदावन्दपुर प्रखंड मुख्यालय तक रविवार शाम कैंडल मार्च निकाला.बैनर पोस्टर और मसाला लिए हाथ में कैंडल जलाकर जदयू कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च कर भाजपा और केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए.कैंडल मार्च का नेतृत्व जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार ने किया.
जदयू कार्यकर्ताओं ने जातिगत जनगणना विरोधी भाजपा होश में आओ, संविधान से छेड़छाड़ बंद करो, ईडीसीबीआई का दुरुपयोग बंद करो, नीतीश कुमार जिंदाबाद, जनता दल यूनाइटेड जिंदाबाद, इंडिया गठबंधन जिंदाबाद, भारत का प्रधानमंत्री कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो, सहित भाजपा के खिलाफ में नारे लगाए ।
कैंडल मार्च में जदयू  कैंडल मार्च में खोदावन्दपुर जदयू के कार्यकर्ता प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार.जिला सचिव संजय कुमार. महासचिव सीताराम दास. महासचिव मो•हिना. उपाध्यक्ष सरोज कुमार.पंचायत अध्यक्ष रंजीत पासवान.दिलदार हुसैन.विनोद कुमार.दिलीप यादव एवं जदयू के सभी कार्यकर्ता मौजूद थे। जदयू के दर्जनाधिक कार्यकर्ता और नेता शामिल थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post