Top News

मंझौल और बखरी अनमुंडल के विकास मित्रों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन।

रिपोर्टर: अभिषेक ठाकुर 
खोदावंदपुर बेगुसराय।
मंझौल और बखरी अनमुडल क्षेत्र के विकास मित्रों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार को खोदावंदपुर में आयोजित किया गया। प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में आयोजित प्रशिक्षण का उद्घाटन बीडीओ नवनीत नमन, सीओ अमरनाथ चौधरी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी मनोहर कुमार सिंह संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया। प्रशिक्षण का आयोजन महा दलित विकास मिशन द्वारा किया गया।जिसका उद्देश महादलित समुदाय के लोगों को सरकारी योजनाओं का सत प्रतिशत लाभ दिलाना है।
 इस मौके पर बिहार सरकार के महादलित विकास मिशन पटना से आए हुए संजीव कुमार सिंह, राज्य परियोजना प्रबंधक मोहम्मद शाहजहां, डाटा ऑपरेटर शिवम कुमार ने संयुक्त रूप से विकास मित्रों को प्रशिक्षित किया कल्याण पदाधिकारी मनोहर कुमार सिंह ने सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं को महादलित समुदाय के लिए विकास योजनाओं को उन तक सत प्रतिशत पहुंचने की आवश्यकता पर जोर दिया । इसके लिए विकास मित्रों को घर-घर जाकर महा दलित समुदाय के लोगों को सरकार के एक-एक योजनाओं का जानकारी देने इसका लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन करने तथा इस कार्य में सभी तरह के सहयोग करने का जानकारी दिया ।प्रशिक्षण में खोदावंदपुर, चेरिया बरियारपुर, छौराही,बखरी, नाव कोठी और गढ़पुरा प्रखंडों के कल 66 विकास मित्रों ने भाग लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post