Top News

मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का शुभारंभ ......बी डी ओ

रिपोर्टर :- अभिषेक ठाकुर 
खोदावंदपुर बेगूसराय।
मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बाड़ा में प्रभारी डॉक्टर दिलीप कुमार बी डी ओ नवनीत नमन सी डी पी ओ डॉक्टर दर्शना कुमारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस मौके पर बी डी ओ ने कहा स्वस्थ भारत  निर्माण के लिए स्वस्थ लोगों का होना आवश्यक है। लोगो को स्वस्थ रखने के लिए बच्चो का प्रतिरक्षण जरूरी है। इसी सोच के तहत सरकार ने बच्चो को बारह जन लेवा बीमारियों से बचने के लिए प्रतिरक्षण हेतु मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम चलाया  है।
प्रभारी डॉक्टर दिलीप कुमार ने कहा कि मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम तीन चरणों में आयोजित है इसमें शून्य से 5 वर्षों के आयु वर्ग के बच्चों को नियमित टीका और गर्भवतियों को टीके लगाए जाएंगे। पहले चरण 11 से 16 सितंबर तक दूसरा चरण अक्टूबर में वह तीसरा चरण नवंबर माह में चलाया जाएगा। सी डी पी ओ डॉक्टर दर्शना कुमारी ने बताया कि जच्चा और बच्चा को स्वस्थ और सुरक्षित रखने के लिए टीकाकरण जरूरी है ध्यान रहे एक भी जच्चा और बच्चा इस अभियान में छूटे नहीं ।
इस मौके पर प्रभारी द्वारा बच्चों का प्रतिरक्षण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया मौके पर एएनएम अलका कुमारी, स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार, बीसीएम एवं सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल पासवान एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे। प्रभारी ने आगत अतिथियों को पौधा भेट कर स्वागत किया। 
बेगुसराय के खोदावंदपुर से अभिषेक ठाकुर की रिर्पोट:

Post a Comment

Previous Post Next Post