खोदावंदपुर बेगुसराय।
शनिवार को सरकार के नियमानुसार खोदावंदपुर थाना में लगाया गया जनता दरबार. जिसमें जमीनी विवाद को लेकर जनता अपनी फरियाद को लेकर जाते है. बताते चले मौके पर अंचला अधिकारी अमरनाथ चौधरी का कहना हैं कि इस जनता दरबार से कोई व्यक्ति निराश होकर नहीं लौटेगा सब की फरियाद सुना जायेगा.रजनीश कुमार से मिली जानकारी के अनुसार एक मामला का निष्पादन हुआ.नया कोई भी मामला सामने नही आया.इस मौके पे उपस्थित सीओ अमरनाथ चौधरी,थाना अध्यक्ष सुदिन राम, मुंजित सिंह,सीआई कुमार रजनीश, रेवेन्यू क्लर्क पुष्पेंद्र कुमार पाल आदि रंजित कुमार मौजूद थे।
खोदावंदपुर से अभिषेक ठाकुर की रिर्पोट:
Post a Comment