Top News

प्रखंड कार्यालय अंतर्गत बिधुत अभियंता कार्यालय में कैंप का आयोजन किया गया।

रिपोर्टर:- अभिषेक ठाकुर
खोदावंदपुर बेगुसराय।
बिजली विभाग मे हर महीना किसी भी समस्या को लेकर कैंप का आयोजन किया जाता है।खोदावंदपुर
प्रखंड कार्यालय अंतर्गत शनिवार को बिधुत अभियंता कार्यालय में कैंप का आयोजन किया गया।

इस कैंप की अध्यक्षता ललन कुमार,ललित कुमार सिंह,राज कुमार ने किया. बताते चले की आठ मामला सामने आया.जो की मीटर के संदर्भ में आया है .वही ललित कुमार सिंह का कहना हुआ कि विभाग इसकी जांच कर उसका निस्पादन करेगा। ग्रामीण को बिजली संबधित किसी प्रकार की समस्या हो तो कैंप में आवेदन देकर अपनी समस्या का निष्पादन कराए।
बेगुसराय के खोदावंदपुर से अभिषेक ठाकुर की रिर्पोट:

Post a Comment

Previous Post Next Post