छौड़ाही बेगूसराय ।छौड़ाही पैक्स के माध्यम से किसानों में धान अधिप्राप्ति के लिए ओपी क्षेत्र के ऐजनी पैक्स में सहकारिता विभाग के द्वारा आवंटित रुपए से 27 लाख पैक्स अध्यक्ष द्वारा गबन कर लेने के संबंध में छौड़ाही प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी ने पैक्स अध्यक्ष के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया गया था.प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी छौड़ाही शैलेंद्र कुमार शर्मा के द्वारा छौड़ाही ओपी मैं नाम दर्ज कराया गया प्राथमिक संख्या 262/2023 मैं कहां गया है किओपी क्षेत्र के राजोपुर वार्ड तीन निवासी रमाकांत निराला वर्तमान मे ऐजनी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष हैं.
पैक्स अध्यक्ष करीब वर्ष 2023 पैक्स के किसान से धान खरीदने के लिए 62 लाख 75 हजार 535 रुपए बेगूसराय सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक खोदावंदपुर शाखा से ऐजनी पैक्स के खाता में डाला गया था.उक्त राशि से पैक्स अध्यक्ष द्वारा कुल 30309 एमटी किसानों से धान खरीद किया गया जिसमे170.08 एमटी धान कृष्णा राइस प्रोसेस मेल देवना बेगूसराय को उपलब्ध कराया गया.133.01एमटी धान अभी तक उपलब्ध नहीं कराया गया है.133.1एमटी धान जिसका सरकारी मूल्य 27 लाख 48हजार 515 रुपया होता है.जिसका गबन रमाकांत निराला द्वारा कर लिया गया है.
बोले ओपीध्यक्ष रमाकांत निराला पिता साहेब दास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
Post a Comment