खोदावंदपुर बेगुसराय ।आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के प्रति जागरूकता को लेकर शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर में जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया . चिकित्सकों के अलावे स्वास्थ्य कर्मी शामिल थे. आयुष्मान कार्ड बनाने से ₹500000 का निशुल्क बीमा का लाभ उठाना है.हाथों में स्वास्थ्य कर्मी योजना संबंधित सभी दस्तावेज लिए थे .सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर दिलीप कुमार ने कहा. सत प्रतिशत लोगों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाना चाहिए गोल्डन कार्ड बनाने के लिए अपनी नजदीकी वासद हक केंद्र में जाकर ऑनलाइन करना है. उन्होंने बताया कि गोल्डन कार्ड बनाने पर ₹500000 का निशुल्क स्वास्थ्य बीमा का लाभ उठा सकते हैं. वहीं स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड के माध्यम से गंभीर से गंभीर बीमारियों का इलाज बिल्कुल मुफ्त में कराया कराया जा सकता है. उन्होंने मौजूद लोगों को आयुष्मान कार्ड व गोल्डन कार्ड बनाने के लिए प्रेरित किया.वही विशाल ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस साल आयुष्मान कार्ड में 15% की बढ़ोतरी हुई है. खोदावंदपुर ब्लॉक में आगामी लोकसभा के चुनाव तक हम लोगों का लक्ष्य रहेगा .खोदावंदपुर ब्लॉक में लगभग 50% जनसंख्या का आयुष्मान कार्ड निर्गत किया जाएगा .इसके लिए हम लोग शिविर लगवा कर प्रत्येक किया जायेगा .पंचायत में आयुष्मान कार्ड निर्गत करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं.
आयुष्मान भारत योजना को लेकर निकाली गई जागरूकता अभियान।
Abhishek Thakur
0
Post a Comment