Top News

मालपुर बहियार में अज्ञात सब मिट्टी के तले दबा हुआ पुलिस ने किया बरामद।

                        
छौराही बेगूसराय। थाना क्षेत्र के मालपुर पंचायत अंतर्गत श्यामपुर डीह बहियार में रविवार को मिट्टी के तले अज्ञात सब दबे होने की सूचना एक मजदूर के द्वारा देखे जाने पर जंगल में आज की तरह फैल गई इसकी सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा छौराही पुलिस को दी गई 3 घंटे बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तब तक हजारों की संख्या में आस-पड़ोस के लोग उमड़ पड़े और पुलिस की शिकायत करने लगे। किंतु इसकी जानकारी डीएसपी मंझौल श्याम किशोर रंजन को मिली अपने शस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए थाना अध्यक्ष पवन कुमार अपने दलबल के साथ पहुंचकर घटना की तक इसमें लग गए। सूत्रों से पता चला कि रामपुर कचहरी गांव निवासी प्रशांत कुमार सिंह के खेत में अज्ञात सब को कोई हत्या कर दवा दिया है ।
बगल के खेत में धान निकोनी कर रहे मजदूर ने लोमड़ी को मीठी खोजने देखा बार-बार भागने पर भी लोमड़ी जाकर मिट्टी खोद रहा था आरुष परोस के लोगों को इसकी जानकारी देने के बाद मिट्टी खोदने पर पांव की उंगली दिखाई दिया फिर धीरे-धीरे मामले का भंडाफोड़ हो गया। जानकारी देते मैं मजिस्ट्रेट पावर में उपस्थित प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सुजीत कुमार ने बताया कि हमें थाने के द्वारा भी सूचना मिली एसडीएम मंझौल एवं जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार घटनास्थल पर पहुंचकर मिट्टी में दवा अज्ञात युवक का सब बरामद किया गया है ।
सब जर्जर हालत में है इसकी सिणागत नहीं हो पाई है थाने ले जाया जा रहा है यदि पहचान होता है तो उसके हिसाब से आगे कार्रवाई की जाएगी युवक का हाथ पांव उल्टा बांधकर  गड्ढे खोज कर छुपाया गया था घटना के बारे में तफसीस कर दोषी पर कार्रवाई की जाएगी। मौके पर डीएसपी मंझौल श्याम किशोर रंजन एस आई एस आई सुभाष चंद्र प्रसाद सिंह रितेश कुमार कंचन कुमार भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद सिंह शमसेआजम स्थानीय सुशील सिंह बबलू कुमार समेत अन्य क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।
बेगूसराय के छौराही से अभिषेक ठाकुर की रिर्पोट:

Post a Comment

Previous Post Next Post