Top News

उत्क्रमित उच्च विद्यालय के वर्ग कक्ष में सोते दिखे शिक्षक।

बेगुसराय खोदावंदपुर । 
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के.पाठक के आदेश के बाद गुरुवार को रक्षाबंधन की छुट्टी रद्द कर दी गई। जिसके बाद अन्य दिनों की तरह नियत समय से विद्यालय खुले और शिक्षक अपने-अपने विद्यालय भी पहुंचे। हालांकि रक्षाबंधन का त्योहार मनाने के लिए कुछ शिक्षक-शिक्षिकाओं ने विद्यालय से अवकाश ले लिया। इस दौरान सामान्य दिनों के मुकाबले विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति नगण्य रही। हालांकि इस परिस्थिति में कुछ विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति बढ़ा-चढ़ाकर रिपोर्ट करने का मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसके बाद गुरूवार शाम को उक्त विद्यालय के एचएम सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल होने लगे.किसी वाटसऐप ग्रुप पर एक शिक्षक ने यह लिखा कि कुछ विक्षिप्त टाईप के एचएम रक्षाबंधन के दिन भी फर्जी हाजरी बनाकर एमडीएम का पैसा पचाने में लगे हैं जबकि 95 प्रतिशत विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति शून्य है। उक्त शब्द के ट्रोल होने पर ऐजनी पंचायत में शुक्रवार को बच्चों की उपस्थिति दिखाने वाले कुछ विद्यालयों की पड़ताल की गयी। पड़ताल के दौरान एनपीएस शर्मा टोल ऐजनी में नामांकित 114 छात्रों में से 42 की उपस्थिति का पता लगाने विद्यालय गया ।तो वर्ग कक्ष का दृश्य देखने वाला था। 
जहां छात्रों के बीच वर्ग कक्ष में विद्यालय की प्रभारी एचएम टिंकू कुमारी और सहायक शिक्षक मो.अब्दुल हादी कुर्सी पर बैठ नींद खींच रहे थे ।प्रभारी तथा शिक्षक नींद में ऐसे मशगूल थे कि दैनिक भास्कर संवाददाता द्वारा तस्वीर लेने का उन्हें तनिक भी आभास नहीं हुआ। इस सवाल यह उठता है कि जब शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के पाठक ने क्लास रूम में अनावश्यक रूप से मोबाइल का प्रयोग करने के अलावा अब कुर्सी पर बैठने की भी पाबंदी तक लगा दी है। तब उनके आदेशों को ठेंगा दिखाकर उक्त विद्यालय के जिम्मेदार प्रधान व शिक्षक वर्ग संचालन के दौरान नींद खींच रहे हैं जो समझ से परे है। हालांकि बच्चों ने पूछताछ में कहा कि कल हमलोग आए थे और एमडीएम भी परोसा गया था। जबकि कुर्सी पर बैठकर नींद रहे दोनों शिक्षकों की जब आंख खुली तो एचएम ने बीमार रहने तथा शिक्षक ने घरेलू टेंशन का हवाला देकर अपनी दलील पेश की। पड़ताल में ऐजनी पंचायत के दो विद्यालयों को छोड़ सात विद्यालयों के एचएम ने छात्रों की उपस्थिति दिखाई है।जिनमें उत्क्रमित उच्च विद्यालय ऐजनी, एनपीएस राजोपुर तथा एनपीएस पासवान टोल हरेरामपुर ने तो 50 से 75 प्रतिशत के बीच उपस्थिति दिखाई है जो संदेश के दायरे में है। जिसको लेकर शिक्षकों के विभिन्न वाटसऐप ग्रुप पर फर्जी हाजरी बनाने वाले एचएम को अन्य शिक्षक बिना नाम लिए ट्रोल कर रहे हैं।
बेगुसराय के खोदावंदपुर से अभिषेक ठाकुर की रिर्पोट:

Post a Comment

Previous Post Next Post