Top News

अंतिम सोमवारी को वीरभद्र धाम मंझौल में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ ।

मंझौल  :-
सावन की अंतिम सोमवारी पर सोमवार को मंझौल अनुमंडल मुख्यालय स्थित बाबा वीरभद्र धाम थूम्भ मंदिर परिसर में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही शिवभक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। खासकर महिलाओं में पूजा-अर्चना को लेकर काफी उत्साह देखा गया। दिन भर शिवभक्तों का तांता लगा रहा। इस दौरान महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर भगवान भोलेशंकर पर फल, फूल, नैवेद्य,भांग, धथुरा, बेलपत्र आदि चढ़ाकर पूजा-अर्चना किया। इसके साथ ही शिवलिंग पर जलाभिषेक कर अपने पूरे परिवार की मंगल कामना की। पूजन के दौरान शिवभक्त हर-हर महादेव के जयकारे लगा रहे थे। पूरा शहर हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा। शहर से लेकर गांव तक लोग शिव की भक्ति में लीन दिखे।
 वही मंदिर परिसर को मंझौल पंचायत एक निवासी रिटायर्ड सेना के जवान रमेश कुमार उर्फ मुरारी ने अपने मेहनत के बल पर फूलों के बगीचे से सजाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है  उनका मानना है कि  मंदिर परिसर का देश में अलग पहचान बने जिसके लिए मैं हमेशा सेवारत रहूंगा ।
बेगूसराय के मंझौल से अभिषेक ठाकुर की रिर्पोट:

Post a Comment

Previous Post Next Post