खोदावंदपुर/बेगूसराय। रविवार को सागी गांव में जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें सर्वसम्मति से सागी गांव के इंतखाब उद्दीन उर्फ भोला को पार्टी के युवा प्रकोष्ट के प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया गया. आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड जदयू अध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा कि जनता दल युनाइटेड के कार्यकर्ता गांव के टोले मुहल्ले में हर घर जाकर राज्य सरकार के विकास कार्यों से रुबरु करवा रहे हैं.
उन्होंने युवाओं को एकजुट होकर नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने की अपील की. वहीं जनता दल यूनाइटेड के युवा जिलाध्यक्ष सह भगवानपुर प्रखंड प्रमुख इन्द्रजीत चंद्रवंशी ने नये युवा प्रखंड अध्यक्ष को मनोनयन पत्र समर्पित कर उन्हें माला पहनाकर स्वागत करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने गरीब गुरवों, किसानों के साथ अत्याचार कर रहा है.
जो आनेवाले समय में जनता इसका खुद निर्णय लेगी. और आगामी चुनाव में पूर्ण बहुमत से इंडिया गठबंधन की जीत होगी. वहीं पार्टी के जिला सचिव संजय कुमार ने कहा कि वर्तमान केन्द्र सरकार में महंगाई व बेरोजगारी चरण सीमा पर है. सिर्फ जाति धर्म के नाम पर लोगों के बीच उन्माद फैलाने का काम किया जा रहा है. इस चीज को गांव-गांव में घूमकर बतायेगें और उनका पोल खोलने का काम करेगें.
वहीं नव मनोनीत युवा प्रखंड अध्यक्ष इंतखाब उद्दीन ने कहा कि पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष के द्वारा मुझे जो जिम्मेवारी दी गयी है, उसे सही तरीके से ईमानदारी पूर्वक निर्वाहन करूंगा.बैठक में जदयू जिला सचिव संजय कुमार, प्रखंड महासचिव सीताराम दास, मोहम्मद अखलाक, फिरोज अख्तर उर्फ हेना, मोनू पटेल, मोहम्मद मनसब सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे.
बेगुसराय के खोदावंदपुर से अभिषेक ठाकुर की रिर्पोट:
बेगुसराय के खोदावंदपुर से अभिषेक ठाकुर की रिर्पोट:
Post a Comment