Top News

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर सीबीसी मशीन और एक्स रे सेवा बंद है ।

रिपोर्टर:- अभिषेक ठाकुर 
खोदावंदपुर बेगूसराय।
पीएचसी खोदावंदपुर को अपग्रेड कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  बना दिया गया है।स्वास्थ्य विभाग द्वारा हस्पताल को आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाया गया है लेकिन खून जांच करने सीबीसी मशीन वर्षों से खराब है। तथा एक्स-रे सेवा भी बंद है ।यह दोनों सेवा रोगी के लिए आज के दौर में आवश्यक है ।बावजूद यह सुविधा रोगी को नहीं मिलने पर स्वास्थ्य सेवा का समुचित लाभ गरीब लोगों को नहीं मिल पाता है। गरीब रोगियों को इसके लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। अस्पताल प्रबंधन या जिम्मेदार अधिकारी इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं कर रहे हैं ।
क्या है मामला........................
खोदावंदपुर में आउटसोर्सिंग के माध्यम से कोविद काल में एक-रे मशीन लगाया गया था ।गरीब रोगीयो को भी इसका लाभ मिलता था। लेकिन कॉविड काल समाप्त होने के पश्चात एक-रे मशीन भी बंद है ।वैसे रोगी जिनको एक्स-रे लिखा जाता है उनको या तो सदर अस्पताल बेगूसराय अथवा स्थानीय बाजार में एक-रे केंद्र जाना होता है ।जहां पर फीस देकर एक्स-रे करवाना पड़ता है। इससे गरीब रोगी परेशान रहते हैं। सीएचसी का खून जचने वाला सीबीसी मशीन भी बरसों से खराब है। इस काम के लिए भी लोगों को या तो सदर अस्पताल जाना पड़ता है अथवा स्थानीय बाजार का रुख करना होता है ।विगत दिनों भी इस समाचार को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। पटना से टेक्नीशियन के टीम भी आया था। लेकिन ठीक नहीं हुआ ।खून का सीबीसी जांच के लिए रोगी अस्पताल से बैरंग लौट रहे हैं ।
इस मामले में प्रभारी डॉक्टर दिलीप कुमार ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुदाबांदपुर को एक्स-रे  मशीन का पूर्ति नहीं किया गया है ।कोविद काल में आउटसोर्सिंग के माध्यम से एक्स-रे मशीन लगाया गया था ।लेकिन कोविद के बाद से वह सेवा भी बंद है। इसकी जानकारी उच्चा धिकारी को दिया गया है ।रही बात सीबीसी मशीन का ।उसको ठीक करने के लिए पटना से टेक्नीशियन आया था लेकिन स्थानीय टेक्नीशियन तब तक अपने ड्यूटी से वापस घर लौट चुके थे। जिसके कारण पटना से आए टेक्नीशियन को वापस लौटना पड़ा था। जिसके कारण मशीन खराब है। मशीन ठीक करने के लिए उच्च अधिकारी को पुनः स्मारित किया गया है ।उम्मीद है जल्द ही ठीक हो जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post