Top News

चोरों का खोप इस कदर बढ़ गया अब विद्या मंदिर को भी बक्शने को त्यार नही...पंखा चोरी

रिपोर्टर:अभिषेक ठाकुर 
 मंझौल  :- ओपी क्षेत्र के मंझौल पंचायत 01 में अवस्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुर्गी फार्म बढ़कुरबा से अज्ञात चोरों ने विद्यालय में लगे चार पंखे की चोरी कर ली एवं वायरिंग को क्षतिग्रस्त कर दिया। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ मोहन कुमार ने चोरी के संबंध में मंझौल ओपी में जानकारी उपलब्ध कराते हुए  थाना अध्यक्ष से उचित जांच कर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है उन्होंने आवेदन में बताया है कि शुक्रवार को 4 बजे अपराह्न विद्यालय बंद कर चले गये पुनः शनिवार  को पूर्वाहन 9:00 बजे जब विद्यालय पहुंचे तो देखा कि  विद्यालय परिसर के दो कमरे का ताला एवं कुंडी टूटा था कमरे में प्रवेश करने  के बाद देखा कि विद्यालय के एक कमरे में लगे चार पंखा को अज्ञात चोरों के द्वारा कमरे के कुण्डी को तोड़कर चोरी कर ली गई है। 

 उक्त बाबत ओपी अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि चोरी की घटना को लेकर विद्यालय प्रधान के द्वारा आवेदन दिया गया है मामले की जांच कर यथोचित  करवाई की जाएगी

Post a Comment

Previous Post Next Post