खोदावंदपुर बेगुसराय ।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी बाल पूजा समिति तारा बरियारपुर द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्री मद भागवत कथा सह ज्ञान यज्ञ का शुभ आरंभ बुधवार की सुवह भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ किया गया। कलश यात्रा का शुभ आरंभ कथा मंडप से विद्वान पंडितो और आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रो चार व स्वस्ति वाचन के साथ जल भरने के लिए कलश यात्रा प्रस्थान किया।गाजे वाजे व आकर्षक सज सज्जा झाकी के साथ 251 कन्न्याओ ने कलश यात्रा में भाग लिया ।कलश यात्रा पूजा पंडाल से चल कर बरियारपुर पूर्वी टोल,चकवा ,तारा सर्कल ,तारा चौक ,बरयारपुर पश्चमी हाई स्कूल चौक बरियारपुर पश्चमी गांव का भ्रमण करते हुए स्थानीय बूढ़ी गंडक नदी के राम घाट तट पर पहुंचा।
वहां पंडितो द्वारा एक बार पुनः वैदिक मंत्रों चार के साथ कलश को आशिक्क्त करते हुए नदी से कलश में जल भर कर वापस यज्ञ मंडप के लिए प्रस्थान किया। कलश शोभा यात्रा वहा से बरयारपुर पशच्मी गांव होते हुए यज्ञ मंडप पर वापस पहुंचा। जहां मंत्रों चार के साथ यज्ञ मंडप में कलश को स्थापित किया गया।
कलश शोभा यात्रा में अयोध्या से आई हुई कथा वाचिका शालिनी किशोरी पूजा समिति के अध्यक्ष सिकंदर कुमार शर्मा सचिन शंभू पंडित मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा ,सरपंच नवीन प्रसाद यादव ,ग्रामीण तेज नारायण महतो, गोपाल कुमार गुप्ता ,शंभू कुमार महतो सहित सैकड़ों श्रद्धालु कलश यात्रा में शामिल थे।बताते चले की श्री कृष्ण बाल पूजा समिति तारा बरियारपुर द्वारा सात दिवसीय श्री कृष्ण जन्माष्टमी मेला का आयोजन किया गया है । इसी मौके पर भागवत कथा का भी आयोजन किया गया है। स्वागत अध्यक्ष ने बताया कि प्रत्येक दिन संध्या सात बजे से कथा का शुभ आरंभ किया जाएगा।
बेगुसराय के खोदावंदपुर से अभिषेक ठाकुर की रिर्पोट:
Post a Comment