Top News

महिला ने अर्धनग्न कर मारपीट करने का लगाया आरोप ।


खोदावंदपुर/बेगूसराय। बरियारपुर पश्चिमी पंचायत की एक महिला ने अपने ही पड़ोसी पर अर्द्ध नग्न कर गाली गलौज व मारपीट कर अर्धनग्न करने का आरोप लगाया है. खोदावंदपुर पुलिस को दिये आवेदन में बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड 9 स्थित गोगल टोल निवासी सुरेश महतो की पत्नी संजू देवी ने बताया है कि उसके पड़ोसी राम ईश्वर महतो के पुत्र लालबाबू महतो व उनकी पत्नी हीरा देवी एवं पुत्र कल्लू कुमार ने उसके दरवाजे पर आ धमके और भद्दी भद्दी गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा तथा अर्द्धनग्न कर दिया. पीड़िता ने बताया है कि इन आरोपियों ने उसके कान एवं नाक के सोने की आभूषण भी छीन लिये. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुअनि सुबोध कुमार ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहन जांच पड़ताल की तथा मौके पर स्थानीय लोगों से घटना के बारे में आवश्यक जानकारी प्राप्त किया. पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
बेगुसराय के खोदावंदपुर से अभिषेक ठाकुर की रिर्पोट:

Post a Comment

Previous Post Next Post