Top News

रालोजद प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार पर साधा निशाना, कहा- वे अपने पैर में खुद ही कुल्हाड़ी मार ली। रालोजद का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित।

बेगूसराय। राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार को दिनकर कला भवन बेगूसराय में अपने पार्टी के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया. इस कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान उन्होंने वर्तमान राजनीतिक पर कटाक्ष करते हुए सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जनता दल यूनाइटेड पार्टी को कोई भी दुनिया की ताकत नहीं है, जो इसे अब बचा सकती है. नीतीश जी ने खुद ही अपने पैरों में कुल्हाड़ी मार ली. कुछ ऐसा निर्णय ले लिया, जो अपने राजनीतिक जीवन के अंतिम समय में जिसके चलते उनकी पार्टी आगे अब नहीं चलने वाली है. आज इसी को लेकर हम इस जिले के एक-एक पार्टी के कार्यकर्ताओं से जिला सम्मेलन के माध्यम से यह आह्वान करने के लिए आए हैं कि आप अपने गांव के एक-एक घर जाकर अपने पार्टी के बारे में जानकारी देकर उन्हें पार्टी से जुड़ने का आह्वान करें. रालोजद प्रमुख ने कहा गांव में लोग यह चर्चा करते होंगे कि फिर से राष्ट्रीय लोक समता पार्टी को छोड़कर नई पार्टी क्यों उपेंद्र कुशवाहा को बनाना पड़ा, तो इस बात का खंडन करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक समता पार्टी का नया संस्करण हुआ है, 
जिसका नाम है राष्ट्रीय लोक जनता दल. उन्होंने कहा जब जेडीयू पार्टी चली जायेगी तो उस समय बिहार में मेरी ही पार्टी विकल्प होगी. उन्होंने कहा कि बिहार में हत्या, लूट, अपहरण व महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाएं बढी है, फिर से 2005 वाला बिहार लौट आया है. उन्होंने कहा हम राजनीति में कोई भी परिस्थिति का सामना कर सकते हैं, लेकिन फिर से लालटेन वाले सत्ता में आ जाये, इसको हम कभी वापस लौटने नहीं देंगे. वहीं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह कुशवाहा ने कहा बेगूसराय की यह धरती राजनीतिक रूप से बहुत आगे है. यह धरती क्रांतिकारियों की धरती रही है, इसलिए इस जिला की जनता नीतीश कुमार को फिर से सत्ता में वापस कभी अब आने नहीं देगी. इस मौके पर प्रदेश महिला सेल की अध्यक्ष स्मृति कुमुद ने कहा कि बिहार में सुशासन की सरकार नहीं है. यह कुशासन की सरकार है, इसे उखाड़ फेंकना है. इसमें हम सभी बिहार की एक-एक महिलाओं की भागीदारी बनती है. इससे पूर्व आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने की, जबकि मंच संचालन पार्टी के प्रदेश सचिव श्याम बिहारी वर्मा ने की. पार्टी के जिलाध्यक्ष ने  राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को बूके व चादर भेंटकर उनका स्वागत किया तथा मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत अपने स्वागत भाषण से किया. इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेन्द्र नाथ, पूर्व विधायक रणविजय सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता सह महासचिव शंभूनाथ सिन्हा, फजल इमाम मल्लिक, प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता ब्रजेन्द्र कुमार पप्पू, भावेश सिंह कुशवाहा, प्रदेश उपाध्यक्ष अंगद कुशवाहा, बसंत चौधरी पटेल, कार्यालय प्रभारी प्रशांत पंकज, प्रदेश उपाध्यक्ष उर्मिला पटेल, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अनंत कुमार गुप्ता, युवा प्रदेश महासचिव राम प्रवेश महतो, युवा जिलाध्यक्ष तरुण कुमार रौशन, युवा जिला महासचिव अनिल कुमार आदि ने भी अपना अपना विचार रखें. इस मौके पर दर्जनों लोगों ने रालोजद की सदस्यता ली. इससे पूर्व सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने दो- चार पहिया वाहनों के साथ जीरोमाइल चौक पर माला पहनाकर अपने नेता का जोरदार स्वागत किया. उसके बाद रालोजद प्रमुख का काफिला दिनकर कला भवन पहुंचा और सभा में तब्दील हो गया.
बेगूसराय से अभिषेक ठाकुर की रिपोर्ट:-

Post a Comment

Previous Post Next Post