चेरियाबरियारपुर बेगुसराय।
शुक्रवार को चेरियाबरियारपुर थाना परिसर में बने नवनिर्मित महिला हेल्प डेस्क का विधिवत उद्घाटन फीता काटकर एसपी योगेंद्र कुमार ने किया। इस मौके पर एसपी ने कहा कि महिला हेल्प डेस्क की स्थापना से उन पीड़ित महिलाओं को अपनी बात कहने का अधिकार मिलेगा जो पुरुषों के सामने अपनी व्यथा को सही से नहीं रख पाती थीं। उन्होंने बताया कि महिला हेल्प डेस्क में महिला पदाधिकारी ही पीड़ित महिलाओं की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण कराएंगी।
उन्होंने बताया कि हेल्प डेस्क सेंटर पर महिला हेल्प डेस्क पदाधिकारी एवं ओडी पदाधिकारी 24 घंटा उपलब्ध रहेंगे । आमजन के विभिन्न समस्याओं को दूर करने के लिए इसकी शुरुआत की गई है जिससे लोगों को किसी के चक्कर में या इधर-उधर भटकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी कार्यक्रम के दौरान एसपी ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से क्षेत्र की स्थिति के बारे में जानकारी लिया साथी उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपील किया कि छठ पर्व में छठ घाटों पर स्थानीय स्तर से भी निगरानी रखी जाए साथ ही उन्होंने अपील किया कि पर्व के मौके पर जो बच्चे बाहर से आते हैं
उन्हें नदियों के गहराई के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होता है मैंने जन प्रतिनिधियों से भी अपील किया है कि पंचायत स्तर से इस बात की जानकारी लोगों को घर-घर जाकर दिया जाए की वैसे बच्चों को छठ घाटों पर किसी बड़े लोगों के साथ ही जाने दिया जाए।मौके पर डीएसपी श्याम किशोर रंजन , थाना अध्यक्ष अमर कुमार एवं विक्रमपुर मुखिया रमेश सिंह,गोपालपुर मुखिया आलोक ललन भारती ने एसपी को अंग वस्त्र एवं पुष्प देकर स्वागत किया।
इस मौके पर डीएसपी श्याम किशोर रंजन , इंक्पेक्टर दीपक कुमार , थाना प्रभारी अमर कुमार, मंझौल ओपी अध्यक्ष अजीत कुमार , सदर पंचायत मुखिया रविनेश कुमार राही , गोपालपुर मुखिया आलोक ललन भारती , विक्रमपुर मुखिया रमेश सिंह, शाहपुर मुखिया प्रतिनिधि अभिषेक कुमार उर्फ बमबम सिंह , बसही मुखिया निरंजन कुमार निराला , सकरबासा मुखिया सुरेंद्र राम सहित अन्य गणयमान्य उपस्थित रहे।
Post a Comment