Top News

हार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय जननायक कर्पूरी ठाकुर समाज के शोषित पीड़ित लोगों के मसीहा थे. उन्होनें जीवन पर्यन्त कमजोर वर्ग के लोगों के हित के लिए कार्य किया.

 

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय जननायक कर्पूरी ठाकुर समाज के शोषित पीड़ित लोगों के मसीहा थे. उन्होनें जीवन पर्यन्त कमजोर वर्ग के लोगों के हित के लिए कार्य किया.
उपर्युक्त बातें राजद नेता व कार्यक्रम प्रभारी प्रो संजय कुमार सुमन ने मंगलवार को कहीं.
वे प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति भवन के सभागार में आयोजित कर्पूरी जयंती कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आज स्व ठाकुर के बताए रास्ते पर चलकर ही समाज का विकास हो सकता है. कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत शिक्षक राजेन्द्र महतो ने की, जबकि मंच का संचालन प्रखंड राजद अध्यक्ष जियाउर्रहमान उर्फ सैफी ने किया.
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि विजय सिंह कुशवाहा, सेवानिवृत शिक्षक युगेश्वर महतो, राजद नेता राम प्रकाश दास, राम भरोस महतो, विनोद सहनी, जुनैद अहमद, विष्णुदेव महतो, राजेश यादव,
सीताराम महतो, मोहम्मद इस्तियाक, मो मंजर, जय जयराम महतो, मोहम्मद शकिल सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने जन नायक कर्पूरी ठाकुर को महान योद्धा बताया.

Post a Comment

Previous Post Next Post