छौड़ाही सहायक थाना क्षेत्र के ऐजनी पंचायत के राजोपुर पोखर से उत्तर-पश्चिम दिशा स्थित बहियार में बुधवार की दोपहर गन्ने की फसल में आग लग गयी। जिसमें तीन किसानों की लगभग 2 एकड़ से अधिक की लहलहाती गन्ने की फसल जलकर राख हो गई। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बहियार में स्थानीय किसान जगत यादव एवं उनके स्वजनों ने खेतों में पड़े अवशेष व पराली को जलाने के उद्देश्य से आग लगाई थी। इसी दौरान आग की चिंगारी धीरे-धीरे बगल के खेतों तक पहुंच गई। आग लगने की जानकारी मिलते ही किसान व ग्रामीणों की भीड़ विभिन्न साधनों के साथ बहियार पहुंचे। जहां तेज पछुआ हवा के कारण ग्रामीणों के काफी अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन आग की लपटों के बीच राजोपुर के किसान शंकर यादव का 15 कट्ठा, सुमरन यादव का 11 कट्ठा तथा मणिकांत यादव के 1 बीघे में लगी ईख की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। गनीमत रही कि बहियार में दूर-दूर तक कई किसानों की सैकड़ों एकड़ में फसल लगी हुई थी, जो आग पर काबू मिलने के बाद जलने से बच तो गई। किंतु सूचना के डेढ घंटे बाद तक भी अग्निशमन विभाग का वाहन घटनास्थल पर नहीं पहुंच सका था। पीड़ित किसानों को कहना था कि आग लगने से लगभग 2 लाख रूपये का गन्ना नुकसान हुआ है। बहरहाल किसानों ने जली गन्ना की फसलों को हसनपुर चीनी मील प्रबंधन से अविलंब लेने की मांग की है। इधर आगलगी की सूचना मिलते ही हसनपुर चीनी मिल प्रबंधन ने घटनास्थल पर सर्किल इंस्पेक्टर को निरीक्षण करने का निर्देश दिया है।
राजोपुर में आग लगने से 2 एकड़ से अधिक की गन्ने की फसल जलकर राख। बगल के खेत में जल रही पराली की चिंगारी से हुआ हादसा
BegusaraiJunction
0
Post a Comment