Top News

लखन पट्टी बिहार में अचेत अवस्था में मिली महिला पुलिस महिला को इलाज में भेजा। सीएचसी में चल रहा इलाज।

 बेगूसराय।  बेगूसराय थाना क्षेत्र के मालपुर पंचायत अंतर्गत लखन पट्टी सैदपुर गांव के सोनमनी बहियार में एक अचेत अवस्था में सोमवार को महिला मिलने से क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। स्थानीय लोगों ने महिला को बहियार से मोहल्ले में लाया और इसकी सूचना  पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जाकर महिला को कब्जे में लेकर सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती करवाया। होश आने पर महिला ने पत्रकारों से जानकारी देते बताया की मोबाइल पर इस लड़के से हमें बातचीत होती थी रविवार को हमें बुलाया नया नगर स्टेशन वहां से साइकिल पर हमें मालपुर पंचायत के सैदपुर चौक पर लाया और वहां से बाहर में खरही मैं हमें ले गया समय तकरीबन 7:00 बज रहा था शाम मेरे साथ अश्लील हरकत करना चाहा मना करने पर मुझे मारा और मेरे चुनरी से गार्डन में फांसी लगा दिया मैं गिर गई फिर मेरे साथ जबरन बलात्कार किया है मुझे बेहोशी हालत में छोड़कर वहां से फरार हो गया मेरा मोबाइल और 400 नगद रुपए लेकर चला गया। उसने यह भी बताई कि मेरे पास रुपए नहीं थे तो मेरे पड़ोसी के मोबाइल पर₹300 भेज कर किराया दिया था मैं आई और मेरे साथ ऐसी हरकत किया है अपने को वह विधवा बताई है पांच बच्चे हैं। महिला ने अपना नाम रहना खातून पति नसरुल अदब ससुर का नाम नसीम आदाब गांव सिमरी थाना सिमरी जिला दरभंगा बता रही है। एस आई मंजू कुमारी ने बताया कि स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना मिलने पर महिला को लाई हूं घटना के बारे में महिला से पूछताछ चल रही है पूर्णता होश आने पर पूरा पता लेकर दोषी पर कार्रवाई की जा रही है युद्ध स्तर पर तबस्सिस की जा रही है।
बेगूसराय से अभिषेक ठाकुर की रिर्पोट:

Post a Comment

Previous Post Next Post