वीरपुर/ बेगूसराय/ संवाददाता । वीरपुर प्रखंड के सुप्रसिद्ध स्थान बसहा धाम में अंतिम सोमवारी को लेकर हजारों श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया।अहले सुबह से लेकर देर शाम तक विभिन्न क्षेत्रों सहित आसपास के हजारों श्रद्धालुओं ने बसहा धाम पहुंचकर पूजा अर्चना किया।इस मौके पर कुंवारी कन्याओं के द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाली गई।
यह कलश शोभा यात्रा सिमरिया गंगा नदी से जल भरकर पैदल मार्च करते हुए विभिन्न गांवों का भ्रमण करते हुए बरैपुरा बसहा धाम पहुंचकर पूजा अर्चना किया। लगभग 400 की संख्या में कुंवारी कन्याओं ने नये परिधान में सज-धज कर कलश शोभायात्रा की खूबसूरती बढा दी। वहीं वीरपुर पश्चिमी पंचायत के रास्ते की जल से साफ व सफाई वार्ड सदस्य जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में किया।
साथ ही इस दौरान कलश शोभायात्रा में शामिल कन्याओं का फूल से स्वागत भी किया गया। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यहां कई वर्षों से पूजा अर्चना की जाती है। बसहा धाम पहुंचने वाले हर श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूरी होती है। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर वीरपुर पुलिस बल के जबान मुस्तैद दिखे।
बेगूसराय के बीरपुर से अभिषेक ठाकुर की रिर्पोट:
Post a Comment