वीरपुर/बेगूसराय। शुक्रवार को वीरपुर में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत एकता शक्ति फाउंडेशन द्वारा स्थापित केंद्रीयकृत रसोई का विधिवत रूप से समारोह पूर्वक उद्घाटन हुआ। इस कार्यक्रम का उद्घाटन बेगूसराय के डीएम रोशन कुशवाहा ने हरी झंडी दिखाकर व फीता काटकर किया। उद्घाटन के उपरांत उन्होंने किचेन के विभिन्न कक्षों का निरीक्षण भी किया। एवं संचालित योजना से अवगत भी हुए।
कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए डीएम ने कहा कि स्वयं सेवी संस्था द्वारा संचालित इस योजन से बच्चों को विद्यालय में काफी अच्छा एवं स्वादिष्ट भोजन मिलेगा साथ ही स्थानीय स्तर पर आसपास के लोगों को रोजगार भी मिलेगा ।उन्होंने एकता फाऊंडेशन के संचालकों से भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ख्याल रखने का भी निर्देश भी दिए।
एकता शक्ति फाउंडेशन के पदाधिकारी ने बताया कि इस रसोई से कुल 80 विद्यालयों के बच्चों को गर्म व पका पकाया भोजन मिलेगी। जिसमें वीरपुर प्रखंड के 45 एवं भगवानपुर प्रखंड के 35 विद्यालय शामिल हैं।इस अवसर पर वीरपुर पुर्वी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राम प्रवेश सिंह एवं मुखिया पूनम देवी ने डीएम को बुके एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। वहीं संस्था के पदाधिकारी ने भी डीएम को चादर प्रदान कर स्वागत किया।
मौके पर बीडीओ अरुण कुमार निराला ,सीओ ललिता कुमारी , वीरपुर थाना की पुलिस अवर निरीक्षक अंजली कुमारी, एकता शक्ति फाउंडेशन के परियोजना निदेशक मनीष मित्तल,उतर बिहार के मुख्य समन्वयक मनोज कुमार, किचेन इंचार्ज विक्रमादित्य ,लेखपाल अजय कुमार, जिला साधन सेवी मोहम्मद दाऊद आलम, दिवाकर, बीआरपी छोटन महतो समेत संस्था में कार्यरत कर्मी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
बेगुसराय के बीरपुर से अभिषेक ठाकुर की रिर्पोट:
Post a Comment