Top News

दो पक्षों में हुई मारपीट महिला घायल बीएससी में चल रहा है इलाज ।

 छौड़ाही बेगूसराय। थाना क्षेत्र के सहुरी पंचायत अंतर्गत बरैपुरा गांव में शुक्रवार अहले दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमें महिला पुरुष और छात्र जख्मी हो गया। जानकारी देते उक्त गांव निवासी रामविलास सहनी की पत्नी कुदनी देवी ने बताया कि मेरी पुत्री आठवीं कक्षा में पढ़ती है 9:00 बजे उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरैपुरा जा रही थी इस समय विनोद सहनी की पत्नी राखी देवी गाली गलौज करते हाथ पकड़ कर धक्का दे दिया मेरी पुत्री जमीन पर गिर गई और राखी देवी लाठी डंडा से करने लगी मैं दौड़कर गई बढ़ाने की कोशिश कर रही थी उतने में राजो सहनी दिलखुश सहनी खुशबू देवी बबीता देवी समेत अन्य लोगों ने मुझे और मेरी पुत्री अनु कुमारी को बेरहमी से पीटने लगा शोर सुनकर मेरे पति राम विलास सहनी पहुंचे उनके साथ भी बेरहमी से मारपीट कर घायल कर दिया है ग्रामीणों के हस्तक्षेप करने पर हम लोगों की जान बची है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छौराही में इलाज चल रहा है। जानकारी देते थाना अध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है भूमि विवाद का मामला है जांच कर दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।
बेगुसराय के छौराही से अभिषेक ठाकुर की रिर्पोट:

Post a Comment

Previous Post Next Post