Top News

पारिवारिक कलह से तंग आकर आग से झूलसी महिला की इलाज के दौरान हुई मौत।


खोदावंदपुर/बेगूसराय।  24 अगस्त की बीती रात दौलतपुर पंचायत के वार्ड छह में पारिवारिक कलह से तंग आकर आग से झूलसी महिला की इलाज के दौरान सोमवार की सुबह सदर अस्पताल बेगूसराय में मौत हो गयी. महिला की मौत की खबर सुनते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक का लगभग तीन वर्षीय इकलौता पुत्र जुनैद जौहर अपनी मां को खोजते हुए दहाड़ मारकर रो रहा था.

मृतका के पिता ने खोदावन्दपुर थाने में दर्ज करवाया था प्राथमिकी-

दरभंगा जिला के सदर थाना क्षेत्र के छपकी निवासी मोहम्मद सबिदुल साह ने अपने दमाद के विरुद्ध दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने तथा जिंदा जला कर मारने के प्रयास का मामला खोदावंदपुर थाना में दर्ज करवाया है. स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति दौलतपुर गांव निवासी स्वर्गीय इदरीश के पुत्र जहांगीर आलम को गिरफ्तार कर 26 अगस्त को ही न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया था.मृतका के पिता ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2008 में अपनी बेटी गुलनाज खातून की शादी खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर वार्ड छह निवासी स्वर्गीय इदरीश के पुत्र मोहम्मद जहांगीर के साथ मुस्लिम रीति रिवाज से किया था. शादी के एक साल बाद से ही जहांगीर एवं उनके परिजनों द्वारा दहेज की मांग को लेकर मेरी पुत्री को प्रताड़ित करने लगा. धमकी देता था कि दहेज नहीं देने पर तलाक दे देंगे. उस समय मेरी बेटी गर्भवती थी. तलाक की धमकी के पश्चात हमने अपने दामाद एवं उनके परिजनों के विरुद्ध न्यायालय में परिवाद दायर किया था, जो न्यायालय में लंबित है. प्रताड़ना के डर से मैंने अपने बेटी को दौलतपुर से अपने घर ले गया। सामाजिक पंचायती के बाद प्रताड़ित नहीं करने की बात करते हुए 20 फरवरी 2023 को मेरा दामाद मेरी बेटी को अपने घर ले आया. गत 25 अगस्त 2023 को रिश्तेदारों के माध्यम से जानकारी मिली कि मेरी बेटी को जिंदा जलाकर मारने का प्रयास किया गया है, जिसमें मेरा दमाद मोहम्मद जहांगीर, मेरी बेटी का देवर नजीर शाह व मोहम्मद तनवीर, ननद जलीना खातून, सास मरियम खातून सभी एकमत होकर गुरुवार की मध्य रात्रि में मेरी बेटी के शरीर पर किरोसिन तेल डालकर जला दिया था, जिससे मेरी बेटी गंभीर रूप से झुलस गयी थी.गंभीर रूप से झुलसी गुलनाज खातून का इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा था, जहां वह लगभग 12 दिनों तक जीवन और मौत से जूझते हुए सोमवार की सुबह मौत के मुंह में समा गयी. थानाध्यक्ष सुदीन राम ने बताया कि इस मामले में नामजद पति को गिरफ्तार कर पूर्व में ही न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है. शेष नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है।
बेगुसराय के खोदावंदपुर से अभिषेक ठाकुर की रिर्पोट:


Post a Comment

Previous Post Next Post