खोदावंदपुर/बेगुसराय: - खोदावंदपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में दर बदर भटक रही पीड़ित महिला.पीड़ित महिला से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को प्रखंड मुख्यालय में आधार कार्ड बनाने के संदर्भ में इधर उधर भटकते दिखी पीड़ित महिला से पूछने पर मिली जानकारी के अनुसार बताते चले कि सागी निवासी वार्ड नंबर 12 के रहने वाली मदीना खातून ने अपने बेटा मोहम्द आजाद के नाम से आधार कार्ड बनाने गई तो दस्तावेज के तौर पे जन्म प्रमाण पत्र मांगा गया.आधार कार्ड ऑपरेटर ने जन्म प्रमाण पत्र को बिना कुछ बताए लौटा दिया.जिसके बाद मदीना खातून ने ऑपरेटर से पूछी आखिर मामला क्या जो आप मेरे लड़का का आधार कार्ड नहीं बना रहे है.फिर ऑपरेट से मिली जानकारी के अनुसार पता चला कि जमा किया गया जन्म प्रमाण पत्र फर्जी है.
वही मौके पर मदीना खातून ने अपने बेटा पर चीखने चिलाने लगी और बोल रही थी. जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र दे दिया.
वही पीड़ित से पूछने पर मिली जानकारी के अनुसार पता चला कि मिल्की निवासी श्याम पासवान जो की ऑनलाइन का दुकान किया हुआ है.उसी के दुकान से अपने लड़का मोहम्मद आजाद का जन्म प्रमाण पत्र 650 रुपया में बनवाया था.जब हम आधार कार्ड बनाने के लिए खोदावंदपुर ब्लॉक आया तो आधार कार्ड संचालक ने बताया कि आपका जन्म प्रमाण पत्र फर्जी है. इस लिए हम आपका काम नही कर सकते हैं.पीड़ित महिला ने बताई की लगभग कई ग्रामीणों ने उसके दुकान से बनवाया है.
इसका मतलब सभी का जन्म प्रमाण पत्र फर्जी ही होगा.श्याम पासवान ऑनलाइन के नाम पर ग्रामीणों के भविष्य के साथ खेलवार कर रहा है.इस घटना के संदर्भ में श्याम पासवान से बात किया गया तो श्याम पासवान का कहना हुआ सर हमसे गलती हो गया आगे से ऐसा नही होगा.पीड़ित महिला का कहना हुआ की इस मामले में हम गरीब क्या कर सकते हैजब कोई पदाधिकारी कुछ नही करेंगे तो इसी तरह श्याम पासवान जैसे लोगों का मनोबल बढ़ते ही चला जायेगा.मेरे जैसे गरीब परिवार और भी बहुत हैं जिसको श्याम पासवान फर्जी दस्तावेज देकर गरीबों का पैसा और वक्त दोनो लुटता ही रहेगा।
बेगुसराय के खोदावंदपुर से अभिषेक ठाकुर की रिर्पोट:
Post a Comment