Top News

खोदावंदपुर प्रखंड के कस्तूरबा विद्यालय में पैड बैंक टीम और वी द चेंज के द्वारा आवासीय स्कूल में रह रही किशोरियों की स्वच्छता और स्वास्थ्य के लिए निशुल्क सेनेटरी पैड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

रिपोर्टर अभिषेक ठाकुर 
खोदावंदपुर, बेगुसराय।
पैड बैंक टीम के बढ़ते कदम आपने वॉटर बैंक का नाम सुना होगा, फूड बैंक के बारे में भी जानते ही होंगे, मगर क्या सेनेटरी पैड बैंक की आपको जानकारी हैं? नहीं ना, तो इसके बारे में हम आपको बताते हैं।बखरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पूर्व में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी मनीष कुमार और सुमन कुमार ने किशोरियों की स्वच्छता और स्वास्थ्य के लिए कस्तूरबा विद्यालय में पैड बैंक कि स्थपना की थी. जहां पर स्कूल में अध्ययन कर रही छात्राओं को निशुल्क सेनेटरी पैड उपलब्ध कराया जाता है. अभी वर्तमान में बखरी में 6 विद्यालय में पैड बैंक कार्यरत है.इसी क्रम में आज खोदावंदपुर प्रखंड के कस्तूरबा विद्यालय में पैड बैंक टीम और वी द चेंज के द्वारा आवासीय स्कूल में रह रही छात्राओं के लिए निशुल्क सेनेटरी पैड उपलब्ध कराया गया.
टीम को लीड कर रही पिरामल से पूर्णिमा सिंह और मोहमद आमिर ने बताया कि हमारी टीम का लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा किशोरियो को उनकी मेंसुलेशन हाइजीन के बारे में जागरूक करना हैं। इसके लिए वह सरकारी स्कूलों और बस्तियों में जाकर जागरूक कर रहे हैं।साथ ही उन्हें पीरिड्स के दौरान बरतने वाली सावधानियों समेत स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी जाती हैं।स्टाफ नर्स प्रमिला कुमारी के द्वारा सभी छात्राओं को सेनेटरी पैड का इस्तेमाल करने और लोगों को इसके बारे में जानकारी देने के लिए शपथ दिलाया गया. 
सुमन कुमार ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने में वी द चेंज का सराहनीय योगदान रहा.वी द चेंज के द्वारा सभी छात्राओं को मेंस्ट्रूपीडिया नामक कॉमिक का वितरण किया गया.इस मौक़े पर डॉ रुपम कुमारी, आदित्य आनंद, फार्मासिस्ट दीपक कुमार,उपस्थित रहे।
बेगुसराय के खोदावंदपुर से अभिषेक ठाकुर को रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post