रिपोटर अभिषेक ठाकुर
खोदावंदपुर बेगुसराय।
खोदावंदपुर प्रखंड के मेघौल,खोदावंदपुर, फफौत एवं सीमावर्ती गोपालपुर पंचायत में बरसात के समय कृषि योग्य हजारों एकड़ भूमि के जलप्लावित रहने की समस्या को अत्यंत गम्भीर बताते हुए डीएम रौशन कुशवाहा ने जल्द ही इस समस्या का निराकरण करवाने की बात कही। श्री दुर्गा प्लस टू विद्यालय मेघौल परिसर में गुरुवार को आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में डीएम ने कहा कि ग्रामीण सड़कों के अतिक्रमण की बात भी सामने आई है।
इसके लिए अंचल अधिकारी को अतिक्रमण बाद के माध्यम से अतिक्रमण खाली करवाने का निर्देश दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि श्री दुर्गा प्लस टू विद्यालय मेघौल परिसर में खेल स्टेडियम निर्माण के लिए प्राथमिकता के आधार पर पहल किया जाएगा। डीएम ने सभी राशनकार्ड धारकों को आगामी 31 दिसम्बर तक अपना आधार सीडिंग करवा लेने की बात कही।
साथ ही उन्होंने 17 वर्ष से 18 वर्ष के बीच के सभी युवाओं को अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा लेने की सलाह भी दी। कार्यक्रम में आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए मेघौल पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह ने बेगुसराय-रोसड़ा एस एच 55 मुख्य पथ के बगल में बने पक्का नाला में जल भर जाने एवं जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने से जल जमाव की समस्या की ओर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट किया।
उन्होंने क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में ग्रामीण सड़कों व सरकारी जमीन के अतिक्रमण से होने वाली परेशानी से अधिकारियों को अवगत कराया। श्री सिंह ने बरसात के समय प्रखंड क्षेत्र के मेघौल ,खोदावंदपुर, फ फौत एवं सीमावर्ती गोपालपुर पंचायतों का जल नगरी चौर होते हुए फुदिया बाहा के माध्यम से काबर झील में जाने की बात कहते हुए फुदिया बाहा को अवरुद्ध कर दिए जाने की जानकारी अधिकारियों को दी।
इस मौके पर प्रखंड प्रमुख संजू देवी ने प्रधानमंत्री आवास योजना में घरों की संख्या का आवंटन रहने की जानकारी अधिकारियों को दिया साथ ही स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को व्यवहारिक प्रशिक्षण दिए जाने की जरूरत बताया। पंसस अंजना कुमारी ने सरपंच को बंशावली बनाने पर लगी रोक से आम जनों को होने वाली परेशानी की ओर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट किया।
जन संवाद कार्यक्रम में जिला कल्याण पदाधिकारी,जिला सहकारिता पदाधिकारी मिथिलेश कुमार,जिला आपूर्ति पदाधिकारी सोमनाथ सिंह,जिला कृषि पदाधिकारी राजेन्द्र कुमार वर्मा,डीपीएम ऋषिकेश कुमार, कृषि,लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार,जिला समन्वयक विश्वजीत सिंह,प्रखंड समन्वयक नीरज कुमार के अलावे मत्स्य,जीविका,बाल विकास परियोजना समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी आम लोगों को दिया।
और इससे लाभ उठाने की बात कही।इस मौके पर एसडीओ राज कुमार गुप्ता,बीडीओ नवनीत नमन,सीओ अमरनाथ चौधरी,थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार समेत प्रखण्ड के विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। खोदावंदपुर पंचायत के मुसहरी गांव में भी जन सम्वाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ जहां लोगों ने पंचायत की विभिन्न समस्याओं से डीएम को अवगत कराया।
कार्यक्रम में मेघौल पंचायत की सरपंच उषा देवी, बीईओ दानी राय, पशुपालन पदाधिकारी डॉ ओम प्रकाश सिंह,प्रभारी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी मो तैयब हुसैन, डॉ दर्शना कुमारी समेत प्रखण्ड क्षेत्र के सभी मुखिया,पंचायत प्रतिनिधि,सामाजिक कार्यकर्ता एवं सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।
Post a Comment