Top News

कृषि विज्ञान केंद्र बेगुसराय में विश्व मृदा दिवस का आयोजन किया गया।

रिपोर्टर अभिषेक ठाकुर 
खोदावंदपुर,बेगुसराय।
मृदा स्वास्थ्य को अक्षुण बनाए रखने तथा किसानों को इसके प्रति जागरूक करने हेतु कृषि विज्ञान केंद्र एवं आत्मा बेगूसराय ने संयुक्त रूप से विश्व मृदा दिवस का आयोजन किया! कार्यक्रम का उद्घाटन वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डा रामपाल,कृषि समन्वयक मनोज कुमार गुप्ता एवं शालिग्राम सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया! 
इस अवसर पर मृदा दिवस आयोजन के लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु जिले की स्थिति, संभावनाओं एवं अग्रिम रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई! इस कार्यक्रम में जिले से दर्जनों किसानों के अलावा नवादा जिले की 10 किसानों ने भाग लिया! किसानों ने केंद्र पर स्थापित निराश्रित पशुशाला से जीवामृत, बिजामृत, घन जीवामृत, कीटनाशक, वर्मी कंपोस्ट, नैडेप कंपोस्ट, हरित खाद के निर्माण को देखा! 
इसके अलावा सोलर ऊर्जा से चलने वाले पंप, कृषि यंत्र बैंक, अजोला उत्पादन इकाई, कड़कनाथ मुर्गा उत्पादन, बकरी पालन, फसल संग्रहालय, पोषण वाटिका, जीरो टिलेज से गेहूं एवं मसूर की खेती, मशीन से आलू की बुवाई आदि को देखा एवं जानकारी हासिल की! 
इस कार्यक्रम में डॉ नागिन गौरा पाटील, विषय वस्तु विशेषज्ञ उद्यान, डॉ विपिन, विषय वस्तु विशेषज्ञ, पशु चिकित्सा श्री अंशुमन द्विवेदी, कार्यक्रम सहायक लैब टेक्नीशियन, दिव्यानी राज, सहायक तकनीकी प्रबंधक, श्री रघुनंदन महतो, रणजीत राम, कंचन कुमारी एवं अरुण कुमार महतो, किसान सलाहकार तथा अन्य अधिकारी एवं विजेंद्र कुमार, दुर्गा पासवान, हीरा पासवान, अमरनाथ कुमार आदि किसानों ने भाग लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post