Top News

शिक्षक हत्याकांड में संलिप्त 5 अपराधकर्मी को हथियार के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 बेगूसराय । बेगूसराय पुलिस ने चर्चित रिटायर एवं गवाह शिक्षक हत्याकांड का खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच अपराधी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 71 जिंदा कारतूस, दो देसी कट्टा, एक पिस्टल, तीन मोबाइल, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने बरामद किया है। यह गिरफ्तारी बछवारा थाने की पुलिस ने की है। आपको बताते चले की 20 अगस्त को बछवारा थाना क्षेत्र के फतेहा गांव के रहने वाले रिटायर शिक्षक जवाहर चौधरी सुबह 6:00 बजे मॉर्निंग वॉक करने के लिए अपने घर से निकले थे। तभी अपराधियों ने उसे गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्या के बाद अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार  छापेमारी कर रही थी। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया की हत्या के तुरंत बाद तेघरा डीएसपी रविंद्र मोहन प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। और टेक्निकल अनुसंधान के साथ लगातार छापेमारी करने के बाद आखिरकार पुलिस ने हत्या में संलिप्त अपराधि सहित हथियार को भी बरामद किया है। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया है कि इस मामले में 5 अपराधी शामिल थे जो की सभी अपराधी अपना अपना अपराध स्वीकार किया है। इस दौरान एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया है कि जेल में बंद अपराधी गोपाल चौधरी के द्वारा ही हत्या का साजिश रचा गया था क्योंकि रिटायर शिक्षक जवाहर चौधरी अपने पुत्र की हत्या के केश में गवाह था। इसी हत्या के मामले में गोपाल चौधरी जेल में बंद है। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि 3 साल पूर्व संपत्ति विवाद को लेकर छोटे पुत्र को गोली मारकर हत्या की थी। इस हत्या में शामिल एक पुत्र भी जेल गए थे और उसके बाद वह बेल पर बाहर है। फिलहाल आरोपी गोपाल चौधरी जेल में है। जेल से ही हत्या का साजिश रचकर पांच अपराधियों ने इस हत्या को अंजाम दिया था। उस अपराधी के पास से 71 जिंदा कारतूस, दो देसी कट्टा और एक पिस्तौल और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है। घटना में शामिल अपराधी की पहचान सूरज कुमार, संतोष कुमार, कृष्ण कुमार, अंकित कुमार, रामबृश सिंह शामिल है।
बेगूसराय से अभिषेक ठाकुर की रिर्पोट।

Post a Comment

Previous Post Next Post