बेगूसराय। बिहार की जनता मे नीतीश कुमार को लेकर जबरदस्त आक्रोश है क्योंकि उन्होंने आजीवन राष्ट्रीय जनता दल के आतंक के खिलाफ और उसका आतंक नहीं लौटे इसके खिलाफ संघर्ष किया। लोगो ने उन्हें सत्ता मे इसलिए बैठाया ताकि उन्होने उस आतंक से लोगो को मुक्ति दिलाने का काम किया और आगे भी वो ऐसा करेंगे। पर अंततः वो फिर से आरजेड़ी के पीछे खड़ा हो गये और बिहार को आरजेड़ी के हाथ मे सौपने की बात करने लगे है जिससे बिहार के लोगो मे आक्रोश है। उक्त बाते राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने अपने एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत बेगूसराय के दिनकर भवन में कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद मिडिया को सम्बोधित करते हुए कहा। इस दौरान उन्होने दिनकर कला भवन मे कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इसके पहले कार्यकर्ताओं ने उपेंद्र कुशवाहा का भव्य स्वागत किया। इस कार्यक्रम मे बड़ी संख्या मे कार्यकर्ताओं के साथ-साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता भी उपस्थित थे। इस मौके पर उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार एवं आरजेड़ी पर जमकर निशाना साधा।
इस मौके पर उन्होने मिडिया से बात करते हुए कहा की नीतीश कुमार के पास प्रधानमंत्री बनने का एक अवसर हो सकता था जिसे उन्होंने खुद ही गवां दिया। यह अवसर तब होता जब नीतीश कुमार बहुत पहले जनता दल यूनाइटेड को मजबूत करके आरजेडी के खिलाफ चलते रहते पर उन्होने आरजेडी के सामने घुटने टेक दिया तो बिहार के बाहर कौन उनकी सुनने वाला है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी यह भी अभी तय नहीं है लेकिन वह एनडीए के हिस्सा है जब तय होगा तो बता दिया जायेगा। उन्होंने नीतीश कुमार को आड़े हाथो लेते हुए कहा की नीतीश कुमार की नीति सब दिन यूज़ एंड थ्रो वाली रही है, लेकिन अब उन्होंने उससे भी बढ़कर यूज़ और क्रश करने का काम किया है। उन्होंने कहा की नीतीश कुमार को हर समाज के लोगो ने उन्हें ताकत दी तब नीतीश कुमार सत्ता मे आये लेकिन नीतीश कुमार को साथ देने वाले उन लोगो मे कोई उत्तराधिकारी नहीं मिला। लेकिन आज राजद के राजकुमार को बिहार सौंपने की बात कर रहे है। उन्होंने कहा की नीतीश कुमार के बाद जदयू मे कोई उतराधिकारी बने नीतीश कुमार ने बनने नहीं दिया ये सवाल उससे पूछना चाहिए। उन्होने कहा की जो दिख रहा है की आगामी लोक सभा चुनाव एकाद अपवाद छोड़ कर बिहार के हर सीटों पर एनडीए की जीत होंगी।
बेगूसराय से अभिषेक ठाकुर की रिर्पोट:
Post a Comment