Top News

*मंझौल में निषाद आरक्षण को लेकर गरजे सन ऑफ मल्लाह*

मंझौल :- विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी रविवार को अपनी निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के क्रम में मंझौल अनुमंडल मुख्यालय स्थित ऐसी जयमंगला हाई स्कूल के मैदान में पहुंचे.  यात्रा के दौरान संकल्प रथ पर सवार सहनी का वहां बड़ी संख्या में लोग उन्हें सुनने के लिए पहुंचे थे.  इस दौरान सहनी लोगों के बेहतर भविष्य के लिए, अपने हक और अधिकार के लिए संघर्ष के लिए हाथों में  गंगा जल देकर संकल्प भी करवाया.  

इससे पहले श्री सहनी छौडाही , बाड़ा, मेघौल , चेरियाबरियारपुर 
चेरियाबरियारपुर  विश्वकर्मा चौक पहुँच कर संकल्प सभा का आयोजन किया। इस दौरान सभी स्थानों पर सहनी का जोरदार स्वागत किया गया और वीआईपी के पक्ष में लोगों ने जमकर नारे लगाए. 


सहनी ने लोगों को संबोधित करते हुए विरोधियों को साफ संदेश दे दिया कि आज का युवा अब केवल पसीना बहाने के लिए नहीं है बल्कि अपने बच्चों के भविष्य के लिए जागरूक भी है और खून भी बहाने को तैयार है. 

उन्होंने सभा में सिमरी बख्तियारपुर में हुए उप चुनाव की याद दिलाते हुए कहा कि उस चुनाव में जनता ने प्रदेश और देश को यह संदेश दे दिया कि 18 प्रतिशत निषादों के जो मत है वह वीआईपी के साथ है. उन्होंने कहा कि आपलोगों ने यह संदेश दे दिया है कि आपका अपना दल बन गया है और अब निषाद इसी दल के साथ रहेंगे. उन्होंने कहा कि अब निषाद समाज की अपनी पार्टी है बस इसे अपको ताकत देने की जरूरत है.  उन्होंने कहा कि आज पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल में निषादों को आरक्षण है लेकिन बिहार, यूपी और झारखंड में निषादों को आरक्षण नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर आज आरक्षण होता तो निषाद के बच्चे भी अधिकारी होते.

वही कार्यक्रम में कलाकर मनोज मनहर एवं उनके टीम के गीतों पर उपस्थित लोग झूमते नजर आये । 

कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं मंच संचालन अकीलदेव सहनी ने किया। मौके  पर वीआईपी जिला अध्यक्ष जयजय राम साहनी ,  छात्र प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंदन साहनी जिला प्रभारी सुनील साहनी जिला प्रवक्ता अखिलेद्र  पाठक , महिला सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनीता साहनी,  सह प्रभारी ए के सिंह , पंचायत अध्यक्ष  सीताराम सहनी,  ललन सहनी, रामबालक सहनी
सहित हजारों की संख्या में निषाद समाज के लोग मौजूद थे।
बेगूसराय के मंझौल से अभिषेक ठाकुर की रिर्पोट:

Post a Comment

Previous Post Next Post