खोदावंदपुर/बेगूसराय। बुधवार की शाम नवाह महायज्ञ को लेकर गाजेबाजे के साथ विसर्जन शोभायात्रा निकाली गयी, जो शोभायात्रा ब्रहमस्थान तेतराही परिसर से निकली और पूरे गांव का भ्रमण करते हुए एस एच 55 होते हुए बूढ़ीगंडक नदी के बाड़ा कंकड़ी घाट में कलश का विसर्जन किया गया. इस विसर्जन शोभायात्रा में 151 श्रद्धालुओं ने भाग लिया.इसकी जानकारी देते हुए मुख्य यजमान रामयोगी यादव ने बताया कि बाड़ा पंचायत के तेतराही गांव स्थित ब्रह्मस्थान परिसर में विगत 21 अगस्त को कलश शोभायात्रा के साथ नवाह महायज्ञ का शुभारंभ सीताराम सीताराम सीताराम की ध्वनि से किया गया था.
उन्होंने बताया कि मंगलवार की देर रात से प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा रासलीला कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था, जो बुधवार की दोपहर समापन किया गया. रासलीला के दौरान सैकड़ों नर-नारियों ने जमकर आनंद उठाया. नवाह महायज्ञ को संपन्न कराने में राम विलास यादव, मनोज यादव, रवीन्द्र कुमार, शिवजी कुमार, बीरबल यादव, सुशील राम, लालबाबू महतो, केबली यादव, अजीत यादव, राम जीवन यादव, महेश यादव, विक्रम कुमार, राहुल कुमार, सुनील कुमार, पंकज साह, संजय कुमार, उपेंद्र यादव सहित पूरे ग्रामीणों ने अपनी अहम भूमिका निभाई. इस कार्यक्रम के आयोजन से पूरे क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया.
बेगूसराय के खोदावन्दपुर से अभिषेक ठाकुर की रिपोर्ट:-
Post a Comment