Top News

सीओ ने चार महादलित परिवारों के बीच किया बासीगत पर्चा का वितरण किया।

बेगूसराय बीरपुर । बुधवार को अंचल कार्यालय वीरपुर में सीओ ललिता कुमारी ने अंचल क्षेत्र के चार महादलित परिवारों के बीच बासीगत पर्चा का वितरण किया। इसमें भवानंदपुर के तीन एवं डीह पर पंचायत के एक महादलित परिवार शामिल हैं। सीओ ने बताया कि अभियान बसेरा 1 के तहत भवानंदपुर पंचायत के दिवंगत सकीचरण मोची की पत्नी तेतरी देवी, राधे मोची की पत्नी देवकी देवी एवं मदन मोची की पत्नी गीता देवी एवं डीह पर पंचायत के मुजफ्फरा निवासी परमेश्वर दास की पत्नी मंजू देवी को यह बासीगत का पर्चा प्रदान किया गया है ।
 उन्होंने बताया कि ये सभी महादलित परिवार पिछले कई वर्षों से बसे हुए थे। इन महादलित परिवारों को पर्चा नहीं रहने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था ।जिसको अंचल प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए उचित जांच कर इन लोगों को पर्चा देने का काम किया गया है। 
वहीं उपस्थित सभी पर्चाधारी पर्चा की कागजात मिलते ही काफी खुश नजर आए। मौके पर अंचल कार्यालय के लिपिक सुभाष कुमार , राजस्व कर्मचारी राधेश्याम कुमार, सूरज कुमार समेत पर्चा धारी उपस्थित थे।
बेगूसराय के बीरपुर से अभिषेक ठाकुर की रिर्पोट:

Post a Comment

Previous Post Next Post