Top News

खोदावंदपुर प्रखंड के सागी पंचायत में कैम्प लगा कर गरीबों को बनाया जा रहा है आयुष्मान कार्ड।


बेगूसराय खोदावंदपुर : सागी पंचायत में सोमवार को कैम्प लगा कर आयोजन किया गया ।प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत बनाया गया आयुष्मान भारत कार्ड आकस्मिक बीमारियों में चिकत्सक आपको नया जीवन दे सकता है। बीडीओ नवनीत नमन ने बताये पंचायत में बनवाए जा रहे आयुष्मान भारत कार्ड लोगो को आसानी से उपलब्ध हो।इसके लिए कई पंचायत में कैम्प का आयोजन किया जाएगा।पंचायत में लगाए जा रहे कैम्प में कार्ड बनाने के लिए सीएचसी ने भीएलई सुनील कुमार , पंचायत सहायक जितेंद्र कुमार को प्रतिनियुक्त किया है।
उन्होंने बताया की 75 लोगो का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। जहां 31 अगस्त और 2 सितंबर को कैम्प का आयोजन किया जाएगा। दौलतपुर पंचायत भवन में 5, 7 और 9 सितंबर को ।बड़ा  पंचायत भवन पर 19, 21 और 23 को तथा बरियारपुर पश्चमी पंचायत भवन पर 26,28 और 30 सितंबर को आयुष्मान भारत कार्ड बनाया जायेगा । योजना में लाभर्ती का नाम लिस्ट में है तो आयुष्मान भारत कार्ड बनाया जायेगा। उन्होंने लोगों से कहा अधिक से अधिक संख्या में लोग इस योजना का लाभ उठाए जिससे गरीबों को किसी बीमारी में मदद मिल सके । 
सागी पंचायत में आयोजित कैम्प में उपस्थित सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के प्रबंधक मनीष कुमार ने कहा बीमारियों के समय इस कार्ड से सभी तरह का मेडिकल जांच,ऑपरेशन , इलाज व दवाई का खर्चा कवर होता है। यदि कोई कार्ड बनाने से पहले बीमार है तो उसका इलाज इस योजना के अंतर्गत होगा। इस कार्ड से संबंधित सभी बीमारियों में पांच लाख रुपया तक का इलाज किया जायेगा।इस मौके पर सागी पंचायत के मुखिया मोहम्द इरशाद के अलावे सागी पंचायत के अन्य जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे।
बेगूसराय के खोदावंदपुर से अभिषेक ठाकुर की रिर्पोट:

Post a Comment

Previous Post Next Post