Top News

स्कूल जाने के क्रम में छात्रा हुई गायब। मां बच्ची को बरामद के लिए थाने में लगाई गुहार।

बेगूसराय छौराही । छौरही थाना क्षेत्र में अपराधी पुलिस को चुनौती दे रहा है ।लगातार घटना को अंजाम देने में सफल हो रहा है।किंतु अपराधी के हरकत से पुलिस परेशान थाना क्षेत्र के नारायण पीपर पंचायत अंतर्गत बड़ी जाना गांव निवासी स्वर्गीय मुसिम रजा की पत्नी हुसने आरा ने पत्रकारों से बताई थी मेरी पुत्री सबरीन परवीन उम्र 13 वर्ष मंगलवार को गांव के उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय जाना पढ़ने गई थी उसी क्रम में हमें शक है की अंसार आलम पिता मोहम्मद बारीक मोहम्मद इरशाद पिता मोहम्मद गोगा जाना गांव निवासी जबरदस्ती बाइक पर उठा लिया और पूर्व की दिशा में भाग गया मैं एक विधवा महिला हूं मुझे भी जान से मारने की धमकी दिया है। 
लिखित शिकायत थाने में किया हूं। बताते चले की कानून व्यवस्था को अपराधी ठेंगा दिखा रहा है पुलिस महक में की धज्जियां उड़ा रहा है साबित हो रहा है इक़बाल नाम का चीज नहीं रहा है लगातार चार दिन के अंदर छौराही थाना क्षेत्र में तीसरी घटना है पुलिस प्रशासन को शक्ति बरतने की जरूरत है आठवीं कक्षा के छात्राओं को अगवा करना पुलिस प्रशासन को चुनौती देना है। जानकारी देते थाना अध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है पुलिस तफसीब में जुट गई है दोषी पर करी कार्रवाई की जाएगी। विद्यालय की प्रधानाध्यापक मोहम्मद अंसारुल हक ने जानकारी देते बताया कि छात्र दो दिन से मेरे विद्यालय में अनुपस्थित है बाहर क्या होता है उसके बारे में मैं कुछ नहीं बता सकता हूं। घटना की निंदा करते हुए कहा कि इस घटना  की जितनी भी निंदा की जाए वह काम है।
बेगूसराय के छौराही से अभिषेक ठाकुर की रिर्पोट

Post a Comment

Previous Post Next Post