Top News

*Read Along App* बच्चों के भाषा विकास में बेहतरीन भूमिका निभा रहा ।

 *बेगूसराय* 
*मंगलवार को पीरामल फाउंडेशन के द्वारा मीना फूड प्लाजा में Google Read Along App की महत्ता को लेकर प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गयी। जिसमें खेल खेल विधि के माध्यम से बच्चों में भाषा के विकास के महत्व पर चर्चा करते हुए पीरामल फाउंडेशन के कार्यक्रम प्रबंधक गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि इस ऐप के माध्यम 05 वर्ष से 11 वर्ष तक के बच्चों में भाषा विकास को लेकर इस ऐप का निर्माण गुगल के द्वारा किया गया जिससे शहर हो गांव हर जगह के बच्चे इसका नि:शुल्क लाभ ले सकें और अपनी भाषा का विस्तार कर सकें। उन्होंने बताया कि इस ऐप में कुल 08 प्रकार की भाषा को सिखाया जाता है जिसमें हिंदी, अंग्रेजी,उर्दू,बंगाली,उङिया,कन्नङ,तेलगु शामिल है। साथ ही हर भाषा में 1000 से भी ज्यादा कहानियां उपलब्ध है और उसमें चार स्तर में क्रमशः अक्षर ज्ञान, शब्द ज्ञान,वाक्य ज्ञान और कहानी शामिल है। 
वहीं प्रोग्राम लीडर दीपक मिश्रा ने बताया कि इस ऐप का निर्माण शिक्षा प्रक्षेत्र में बच्चों की बुनियाद साक्षरता ज्ञान को बढ़ाने हेतु निपुन भारत मिशन अंतर्गत इस एप का निर्माण किया गया है‌। प्रोग्राम लीडर शुभम कुमार ने आम आवाम से अपने बच्चों के बीच इस ऐप का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने की अपील की और उपयोग करते समय पार्टनर कोड :-* *1234begu के प्रयोग का बात बताया। वहीं पीरामल के सहयोगी संगठन माया कौशल्या फाउंडेशन के सचिव रौशन कुमार ने बताया कि इस ऐप के माध्यम से बच्चों के भाषा में बेहतरीन सुधार होने की उम्मीद है हर 05-11 वर्ष तक के बच्चों के अभिभावकों को अपने बच्चों के भाषा विकास हेतु इसका उपयोग अधिक से अधिक करना चाहिए।इस मौके पर गांधी फेलोशिप के अभिषेक, तमन्ना, अर्पित, शिवानी मौजूद रहे।
बेगूसराय से अभिषेक ठाकुर की रिर्पोट:

Post a Comment

Previous Post Next Post